scorecardresearch
 

विराट कोहली की टीम 'RCB' की जीत पर पत्नी अनुष्का ने ऐसे मनाई खुशी

जहां पहले लग रहा था क‍ि मुंबई इंड‍ियन्स यह गेम अपने नाम कर लेगी, वहीं अंत में विराट कोहली की टीम ने जीत का स्कोर अपने नाम कर लिया. इस जीत पर विराट कोहली की पत्नी एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी जमकर खुशी मनाई है.

Advertisement
X
विराट कोहली-अनुष्का शर्मा
विराट कोहली-अनुष्का शर्मा

आईपीएल 2020 में सोमवार को विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और रोहित शर्मा की टीम मुंबई इंड‍ियन्स (MI) के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ. जहां पहले लग रहा था क‍ि मुंबई इंड‍ियन्स यह गेम अपने नाम कर जाएगी, वहीं अंत में विराट कोहली की टीम ने सुपर ओवर में पूरी बाजी पलट दी और जीत का एक और स्कोर बना लिया. इस जीत पर विराट कोहली की पत्नी एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी जमकर खुशी मनाई है. उन्होंने सोशल मीड‍िया पर मजेदार अंदाज में अपनी खुशी जाहिर की है. 

अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- 'एक प्रेग्नेंट महिला के बहुत ही एक्साइट‍िंग गेम. क्या कमाल की टीम है'. वैसे मैच की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंड‍ियन्स के बीच 28 सितंबर का मैच वाकई बेहद रोमांचक रहा. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने मुंबई इंडियंस (MI) को सुपर ओवर में मात दे दी. इस सुपर ओवर में विराट कोहली ने विजयी चौका लगाया. ऐसे में पत्नी अनुष्का का चियर करना तो बनता है. 

अनुष्का शर्मा इंस्टा स्टोरी

सुनील गावस्कर से मांगी थी अनुष्का ने सफाई  

पिछले दिनों अनुष्का, सुनील गावस्कर के एक कमेंट की वजह से एक बार और चर्चा में आईं थी. दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और किंग्स XI पंजाब के साथ हुए मैच में कोहली से दो कैच छूट गईं. कोहली की ढीली परफॉरमेंस को देखते हुए कमेंटेटर और पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने अनुष्का शर्मा को लेकर कमेंट कर दिया था.

Advertisement

उनके इस कमेंट पर अनुष्का शर्मा ने भी इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट लिखकर सुनील गावस्कर से जवाब मांगा. उन्होंने कहा कि आप मिस्टर गावस्कर आपका कमेंट काफी खराब था और मैं जानना चाहती हूं कि आपने ऐसा क्यों कहा. मुझे पता है आपके मन में और भी अलग बातें कहने को होंगी तो आपने इसी को क्यों चुना. आप लोगों की इज्जत करते हैं लेकिन मेरे लिए वो क्यों नहीं है. साल 2020 आ गया है और फिर भी मुझे वही देखने को मिल रहा है जो मेरे साथ पहले हो चुका है. ऐसा क्यों है.

जनवरी में पेरेंट बनेंगे व‍िराट-अनुष्का   

गौरतलब है कि हाल ही में अनुष्का ने अपनी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी साझा की थी. उन्होंने विराट संग फोटो शेयर की थी जिसमें उनका बेबी बंप भी नजर आ रहा था. इस खबर के बाद फैंस, सेलेब्स चारों ओर से बधाईयों का सिलसिला जारी रहा. इस वक्त अनुष्का, विराट के साथ ही दुबई में हैं. जनवरी 2021 में वे अपने पहले बच्चे का स्वागत करेंगे. 

 

Advertisement
Advertisement