
खतरों के खिलाड़ी 11 की सबसे छोटी कंटेस्टेंट और टीवी एक्ट्रेस अनुष्का सेन इन दिनों चर्चे में बनी हुई हैं. अनुष्का सेन को लेकर खबर आई थी कि वह कोविड पॉजिटिव हो गई हैं और आइसोलेशन में हैं. हालांकि अब अनुष्का सेन की नई तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें वह आइसक्रीम खाती नजर आ रही हैं.
आइस क्रीम का मजा ले रही हैं अनुष्का
अनुष्का सेन ने अपने कोविड पॉजिटिव होने की खबर के आने के बाद कुछ नई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में अनुष्का सेन को खूबसूरत समंदर वाली जगह पर बैठे देखा जा सकता है. उन्होंने कुछ तस्वीरें अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी शेयर की हैं, जिनमें उनके पिता अनिर्बान सेन नजर आ रहे हैं. देखकर साफ है कि अनुष्का सेन ठीक हैं और शूटिंग पर मस्ती कर रही हैं.
बता दें कि गुरूवार को अनुष्का सेन के कोविड पॉजिटिव होने की खबर सामने आई थी. रिपोर्ट्स में बताया गया था कि अनुष्का के पॉजिटिव आने के बाद शो के पूरे क्रू और सभी सेलिब्रिटीज का कोविड टेस्ट हुआ है, जिसमें सभी कोविड नेगेटिव आए हैं. ऐसे में अनुष्का सेन को आइसोलेशन में रखने और बाकी कास्ट और क्रू शूटिंग कर रहा है.
खतरों के खिलाड़ी: अनुष्का सेन को हुआ कोरोना, आइसोलेशन में बिता रहीं समय


खतरों के खिलाड़ी 11 की बात करें तो इस शो में दिव्यांका त्रिपाठी दहिया, श्वेत तिवारी, वरुण सूद, विशाल आदित्य सिंह, राहुल वैद्य, निक्की तंबोली, अभिनव शुक्ला, आस्था गिल संग अन्य नजर आने वाले हैं. शो के होस्ट डायरेक्टर रोहित शेट्टी होंगे. रोहित शेट्टी इससे पहले भी शो के कई सीजन होस्ट कर चुके हैं.