scorecardresearch
 

टेनिस प्लेयर Steffi Graf का वीडियो शेयर करके बोलीं स्मृति ईरानी, 'क्योंकि बहू भी कभी टेनिस फैन थी'

स्मृति ईरानी ने स्टेफी ग्राफ के जिस वीडियो को शेयर किया है वो 1996 का है. उस समय स्टेफी ग्राफ और किमिको डेट के बीच सेमी फाइनल खेला गया था. वीडियो में टेनिस का खेल देखने आया एक शख्स स्टेफी से शादी करने के लिए पूछता है.

Advertisement
X
स्मृति ईरानी
स्मृति ईरानी

टीवी एक्ट्रेस और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. स्मृति अक्सर अपने फैन्स के साथ मजेदार पोस्ट शेयर करती हैं. हाल ही में स्मृति ईरानी ने टेनिस प्लेयर स्टेफी ग्राफ का एक पुराना वीडियो शेयर किया. इस वीडियो को शेयर कर स्मृति ने खुद को टेनिस फैन बताया है. इस फनी वीडियो को देख स्मृति के फैंस काफी खुश हो गए हैं.

स्मृति ने शेयर किया फनी वीडियो

स्मृति ईरानी ने स्टेफी ग्राफ के जिस वीडियो को शेयर किया है वो 1996 का है. उस समय स्टेफी ग्राफ और किमिको डेट के बीच सेमी फाइनल खेला गया था. वीडियो में टेनिस का खेल देखने आया एक शख्स स्टेफी से शादी करने के लिए पूछता है. इसपर स्टेफी ग्राफ उसे देखती हैं और पूछती है कि तुम्हारा पास कितने पैसे हैं? जिसके बाद लोग हंसने लगते हैं. वीडियो को शेयर करते हुए स्मृति ने कैप्शन में लिखा, 'क्योंकि बहू भी कभी टेनिस फैन थी.' स्मृति का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

Sherni Review: जंगल, राजनीति और शेरनी की तलाश, रोमांच की कमी लेकिन बड़ी सीख देती है फिल्म

मनीष पॉल को पिलाया था काढ़ा

बता दें कि स्मृति ईरानी का फनी अंदाज फैंस को सोशल मीडिया पर अक्सर देखने को मिलता है. इससे पहले स्मृति ईरानी ने एक्टर मनीष पॉल से मुलाकात की थी. मनीष स्मृति के घर उनसे मिलने पहुंचे थे. ऐसे में स्मृति ने मनीष को चाय की जगह काढ़ा पिलाया था. दोनों ने एक सेल्फी भी ली थी, जो काफी वायरल हुई थी. मनीष ने इसे पोस्ट करते हुए लिखा था कि, काढ़ा के लिए मैडम का धन्यवाद. इसपर फैन्स को स्मृति ने इस बात पर उनकी तारीफ भी की थी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement