scorecardresearch
 

अनुराग कश्यप की 'बंदर' का फर्स्ट लुक आउट, TIFF 2025 में प्रीम‍ियर होगी बॉबी देओल की मूवी

बॉबी देओल की नई फिल्म 'बंदर' का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है. अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी 'बंदर' को 50वें टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जाएगा. मेकर्स ने पोस्टर शेयर करते हुए इसकी अनाउंसमेंट की है.

Advertisement
X
बॉबी देओल की फिल्म 'बंदर' का फर्स्ट लुक आउट (PHOTO: Instagram@iambobbydeol)
बॉबी देओल की फिल्म 'बंदर' का फर्स्ट लुक आउट (PHOTO: Instagram@iambobbydeol)

बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप की नई फिल्म 'बंदर'/ 'मंकी इन अ केज' को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. 'बंदर'/ 'मंकी इन अ केज' का वर्ल्ड प्रीमियर 4 से 14 सितंबर 2025 तक होने वाले 50वें टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में होगा. फिल्म में बॉबी देओल और सान्या मल्होत्रा अहम किरदार में हैं. 

बॉबी-सान्या का वर्ल्ड प्रीमियर कब?
बॉबी देओल और सान्या मल्होत्रा स्टारर फिल्म 'बंदर' को निखिल द्विवेदी ने प्रोड्यूस किया है. पोस्टर के साथ फिल्म की पहली ऑफिशियल अनाउंसमेंट की गई है. पोस्टर में फिल्म के टाइटल और स्टारकास्ट दोनों का खुलासा किया गया है. 

फिल्म मेकर्स ने पोस्टर में बॉबी देओल के इंटेंस लुक की पहली झलक शेयर की है. ये भी अनाउंस किया कि फिल्म का सिलेक्शन टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुआ गया है. पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया- एक कहानी जो शायद कभी बताई नहीं जानी चाहिए थी. लेकिन अब 50वें टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2025 में ऑफिशियल सिलेक्शन बन चुकी है. हमारी फिल्म, जो सच्ची घटनाओं से प्रेरित है, #tiff50 में प्रीमियर हो रही है. 

मेकर्स के लिए क्यों है बड़ी बात?
'बंदर' को टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के स्पेशल प्रेजेंटेशन सेक्शन में दिखाया जाएगा. यहां दुनियाभर की नई और बेहतरीन फिल्में दिखाई जाती हैं. इसका चयन भारतीय सिनेमा के लिए बड़ी बात है. क्योंकि ये दुनिया के सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल में से एक है. 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Bobby Deol (@iambobbydeol)

डायरेक्टर अनुराग कश्यप को 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'ब्लैक फ्राइडे' और 'अग्ली' जैसी फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है. वो अपने अलग और रियल स्टोरीटेलिंग स्टाइल के साथ नए प्रोजेक्ट को लाए हैं. बॉबी देओल इन दिनों अपने करियर में नई ऊंचाइयां छू रहे हैं. इस फिल्म में वो लीड रोल में नजर आएंगे. उनके साथ सान्या मल्होत्रा, सबा आजाद और सपना पब्बी भी मुख्य किरदारों में हैं. 

वहीं बात करें निखिल द्विवेदी की, तो उन्होंने वीरे दी वेडिंग (2018) और CTRL (2024) जैसी हिट फिल्मों को प्रोड्यूस किया है. द्विवेदी जल्द ही श्रद्धा कपूर स्टारर फैंटेसी ड्रामा नागिन को भी प्रोड्यूस कर रहे हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement