फिल्ममेकर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप ने अपने यूट्यूब चैनल वीडियो पर उन चीजों को लेकर बताया, जिनसे वह असल जिंदगी में जूझ रही हैं. इसमें उन्होंने अपने मानसिक स्वास्थ्य को लेकर भी बात की. कई गंभीर खुलासे भी किए. आलिया कश्यप ने बताया कि टीनेज में वह घबराहट और डिप्रेशन जैसी समस्या से ग्रसित थीं और ये चीजें पिछले कुछ महीनों में उनके अंदर बढ़ीं, जिसके बाद वह अस्पताल में भर्ती तक हुई थीं. यह सोचने लगी थीं कि अब वह ज्यादा दिन जिंदा नहीं रहेंगी.
आलिया ने किया यह खुलासा
यूट्यूब वीडियो में आलिया कहती सुनाई देती हैं, "मैंने हमेशा घबराहट और डिप्रेशन की समस्या से डील किया, वह भी अपने टीनेज में. शायद 13-14 साल की उम्र में. यह चलता रहा, लेकिन एक बार ऐसी स्थिति आ गई थी कि मैं इससे बाहर ही नहीं निकल पा रही थी. मेरे लिए हमेशा से इससे बाहर निकलना आसान रहा, लेकिन जब इन सबसे मेरी जिंदगी खराब होने लगी तब मुझे अहसास हुआ. मैं डिप्रेस्ड और घबराहट महसूस करती थी, लेकिन इससे बाहर नहीं आ पा रही थी."
पिछले साल पाई गई थीं कोरोना पॉजिटिव
पिछले साल नवंबर में आलिया कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं. उन्होंने खुद को क्वारनटीन कर लिया था. उसके बाद से ही आलिया का मनासिक स्वास्थ्य गिरना शुरू हो गया. आलिया कहती हैं कि मैं इससे बाहर नहीं निकल पा रही थी, मेरे लिए यह अजीब बात थी, क्योंकि हर बार मैं आसानी से इससे बाहर आ जाती थी.
मैं थेरेपी लेती थी और काउंसलिंग करती थी और मैं ठीक हो जाती थी, लेकिन नवंबर में मेरे लिए इससे बाहर आना मुश्किल हो गया. मैं लगातार रो रही थी, ऐसा लग रहा था कि मेरी जिंदगी का कोई मतलब ही नहीं है, मैं नहीं जीना चाहती थी, कुछ नहीं करना चाहती थी. मैं सोचने लगी थी कि मैं सभी पर एक बोझ हूं और मेरे दिमाग में केवल निगेटिव बातें आ रही थीं, लेकिन वह चीजें सच नहीं थीं मैं यह जानती थी.
अचानक आया पैनिक अटैक
इसी महीने की 10 अप्रैल को आलिया हर दिन की तरह अपना दिन बिता रही थीं कि अचानक से वह कमजोरी महसूस करने लगीं. आलिया कहती हैं कि अचानक से मेरी बॉडी नंब हो गई. मेरा दिल बहुत तेजी से धड़कने लगा, मुझे काफी पसीना आने लगा, मेरा शरीर कांप रहा था, मुझे लगा था कि मैं मरने वाली हूं. दिमाग मुझे कह रहा था कि पैनिक अटैक है, लेकिन मैं कुछ नहीं कर पा रही थी. मैं किसी तरह अस्पताल गई और मुझे कहा गया कि घबराहट से मुझे अटैक आया है. मेरे लिए वह सबसे खतरनाक दिन और रात थी.
मैं बस घबरा रही थी, बिना किसी वजह के. मेरे अंदर उस वाक्य ने और घबराहट भर दी है. उस रविवार की रात के बाद पिछले 10 दिनों से मुझे काफी घबराहट हो रही है. अभी भी मेरा हार्ट रेट काफी ज्यादा है. मैं सांस नहीं ले पा रही हूं, मेरे सीने में जलन हो रही है. आलिया कहती हैं कि मैं बेड पर हूं और लगातार रो रही हूं, मुझे नहीं लगता कि जिंदगी में मैं इतना रोई हूं, जितना पिछले हफ्ते से रो रही हूं. मैंने साइकैट्रिस्ट के पास जाना ठीक समझा, जिन्होंने मेरे अंदर पैनिक डिसऑर्डर की समस्या बताई. इसमें अचानक से पैनिक अटैक आने लगते हैं. मालूम है कि आलिया अब पहले से बेहतर महसूस कर रही हैं, उनकी दवाएं चल रही हैं.