scorecardresearch
 

पुणे के होटल में देर रात तक चली अनुराग और तापसी से पूछताछ, टैक्स को लेकर IT ने दागे सवाल

गुुरुवार की शाम को सीबीडीटी की तरफ से जारी बयान में कहा गया था कि टैक्स में घपले को लेकर पांंच बॉलीवुड हस्तियों के घर और दफ्तरों पर छापेमारी की गई है. सीबीडीटी के आधिकारिक बयान में कहा गया था कि सिंधिया हाउस की दो प्रोडक्शन कंपनी, दो  टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी और एक अभिनेत्री के यहां जांच में  650 करोड़ की टैक्स अनियमितता की बात सामने आई थी.

Advertisement
X
अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू .
अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू .
स्टोरी हाइलाइट्स
  • देर रात तक चली अनुराग कश्यप और तापसी से IT की पूछताछ
  • होटल में खड़ी नजर आई दोनों की SUVs
  • 2013 में भी अनुराग कश्यप के खिलाफ हुई थी जांच

आयकर विभाग ने देर रात तक  बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप और अभिनेत्री तापसी पन्नू से पूछताछ की. इस दौरान दोनों की गाड़ियां पुणे के होटल सायाजी के लॉबी में खड़ी नजर आईं. आईटी विभाग ने उनसे 650 करोड़ के टैक्स अनियमितता के मामले में पूछताछ की.

बीते बुधवार को आईटी विभाग ने पांच बॉलीवुड हस्तियों से जुड़े मामले को लेकर मुंबई, पुणे, दिल्ली और हैदराबाद में सर्च ऑपरेशन चलाया था. टैक्स  के घपले के मामले को लेकर शुक्रवार की देर रात तक आयकर विभाग ने तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप से पूछताछ की. इस दौरान होटल के सातवें मंजिल पर पुलिसकर्मी भी नजर आए थे.

हालांकि होटल मैनेजमेंट ने इस बात से इनकार किया कि तापसी और अनुराग होटल में मौजूद हैं. लेकिन तस्वीरों से साफ है कि दोनों वहां मौजूद थे क्योंकि होटल के पार्किंग एरिया में तापसी और अनुराग कश्यप की कार देखी गई थी.

इससे पहले गुुरुवार की शाम को सीबीडीटी की तरफ से जारी बयान में कहा गया था कि टैक्स में घपले को लेकर पांंच बॉलीवुड हस्तियों के घर और दफ्तरों पर छापेमारी की गई है. सीबीडीटी के आधिकारिक बयान में कहा गया था कि सिंधिया हाउस की दो प्रोडक्शन कंपनी, दो टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी और एक अभिनेत्री के यहां जांच में  650 करोड़ की टैक्स अनियमितता की बात सामने आई थी.

Advertisement

बता दें कि आयकर विभाग की टीम ने बुधवार को पुणे में छापेमारी की, इसके अलावा मुंबई में इनसे जुड़े दफ्तरों में आयकर विभाग ने सर्च ऑपरेशन चलाया. छापेमारी के दौरान आयकर विभाग की टीमों ने कई कागजात खंगाले, लैपटॉप समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम की जांच की गई.

2013 में भी अनुराग कश्यप के यहां पड़ा था आईटी का छापा

यह पहली बार नहीं है जब अनुराग कश्यप पर टैक्स चोरी का आरोप लग रहे हों. इससे पहले साल 2013 में भी 55 लाख रुपये का सर्विस टैक्स ना चुकाने को लेकर उनके यहां छापा मारा गया था. सर्विस टैक्स ने आरोप लगाया था कि टैक्स से बचने के लिए अनुराग कश्यप ने कैश पेमेंट की थी और कुछ फर्जी बिल का भी सहारा लिया था. इस मामले में कश्यप ने अदालत का भी दरवाजा खटखटाया था लेकिन बाद में उन्होंने जांच एजेंसी के सामने पेश होकर अपना बयान दर्ज कराया था और जुर्माने की रकम भरने के बाद उनके बैंक अकाउंट पर लगा प्रतिबंध हटा लिया गया था.
 

 

Advertisement
Advertisement