अनुपमा शो में अब कहानी पलट चुकी है. वनराज ने अतीत में अनुपमा के साथ काफी कुछ गलत किया लेकिन अब शो में उनकी अच्छाई नजर आ रही है. लेकिन कहीं न कहीं अनुपमा को वनराज पर बीच बीच में डाउट भी होता रहता है. जबसे मालविका वनराज की बिजनेस पार्टनर बनीं हैं तब से भाई अनुज की इनस्कियोरिटी बढ़ती दिख रही है. अनुज का मानना है कि इंसान की फितरत कभी बदल नहीं सकती. हालांकि अनुपमा उन्हें समझाती रहती हैं, लेकिन अनुज मालविका और वनराज की दोस्ती को लेकर हमेशा चिंता मे रहे हैं.
वनराज और मालविका आ रहे हैं एक दूसरे के करीब
पिछले कई एपिसोड में हमने देखा है कि वनराज मालविका के सामने अपनी बात तो रखते है, लेकिन अंत में चलती मालविका की ही है. दोनों के बीच काफी गहरी दोस्ती है. हाल ही में काव्या ने किचन में दोनों को गले लगाते हुए भी देखा था जिसपर वह भड़की भी थी, लेकिन वनराज और मालविका ने यह साफ कर दिया था कि ऐसा कुछ भी नहीं है. और अब आने वाले एपिसोड में मलाविका और वनराज की दोस्ती को और करीब ले जाते हुए दिखाया जाएगा.
मालविका ने वनराज को खिलाया खाना
अनुपमा के आने वाले ऐपिसोड में दिखाया जाएगा कि जैसे ही अनुपमा और अनुज ऑफिस पहुंचते हैं तो उन्हें वनराज और मालविका को एक दूसरे के काफी क्लोज देखकर झटका लगता है. जिसमें मालविका वनराज को मुस्कुराते हुए अपने हाथों से खाना खिला रही होती हैं. और उनके मुंह पर गिरे खाने को अपने हाथों से ही साफ करती हैं. अनुज बिजनेस को लेकर वनराज पर भड़क जाते हैं और खरी खोटी सुनाते हुए वनराज से कह देते हैं कि उन्हें काम करना नहीं आता , जिसपर वनराज अनुज को शटअप कह देते है, जिसे सुनते ही अनुज भी वनराज को शटअप बेलते हुए केबिन से निकलने को कह देते हैं.
क्या अनुपमा को चुनना होगा किसी एक को
शुरुआत से ही वनराज को इस बात से तकलीफ हो रही थी कि अनुज उनसे अच्छा बिजनेस मेन है. और वनराज ने बड़ा आदमा बनने की ठान ली थी. लेकिन अब अनुज से खरी खोटी सुनने के बाद वनराज का गुस्सा सातवें आसमान पर होने वाला है, जिसमें अनुपमा फिर पिसती नजर आ सकती है.