scorecardresearch
 

Monalisa dance video: मोनालिसा ने पति विक्रांत संग किया डांस, फैंस ने पूछा- खुशखबरी कब सुना रही हो?

भोजपुरी क्वीन मोनालिसा अपने पति विक्रांत से कितना प्यार करती हैं, उनके साथ कितना टाइम स्पेंड करती हैं, यह उनके सोशल मीडिया पर साफ झलकता है, शादी के बाद से ही फैंस को दोनों की जोड़ी बेहद पसंद है. लेकिन अब फैंस को खुशखबरी का इंतजार है. मोनालिसा की विक्रांत के साथ नई रील पर फैंस ने उनके बच्चे के बारे में पूछ डाला है.

Advertisement
X
मोनालिसा के पति विक्रांत के साथ नई रील पर फैंस ने पूछा खुशखबरी कब सुना रही हो
मोनालिसा के पति विक्रांत के साथ नई रील पर फैंस ने पूछा खुशखबरी कब सुना रही हो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पति विक्रांत संग सजना गाने पर नाची मोनालिसा
  • फैंस ने पूछा खुशखबरी के बारे में
  • मोनालिसा और विक्रांत रेड आउटफिट में आए नजर

भोजपुरी इंडस्ट्री की लोकप्रिय एक्ट्रेस मोनालिसा अपनी कई रील शेयर कर फैंस को इम्प्रेस करती रहती हैं. साथ ही मोनालिसा अपने पति विक्रांत के साथ कई फोटो और वीडियो भी शेयर करती हैं, जो उनके फैंस को खूब पसंद आती हैं. हाल ही में मोनालिसा ने विक्रांत के साथ एक और रील शेयर की हैं, जिसमें दोनों बादशाद और पायल देव के गाने सजना पर साथ में डांस करते नजर आ रहे हैं. 

ट्विनिंग कर साथ में किया डांस

शेयर की हुई वीडियो में मोनालिसा ने रेड कलर की ड्रेस पहनी हुई है, वहीं विक्रांत मैचिंग में रेड टी-शर्ट पर ब्लैक जैकेट पहने गाने के स्टेप करते नजर आ रहे हैं. फैस को दोनों की जोड़ी बेहद पसंद आती है. अकसर दोनों को कपल गोल्स देते देखा गया है. इस वीडियो में दोनों साथ में डांस करते हुए बेहद प्यारे लग रहे हैं.

मालदीव में वेकेशन पर Sunny Leone, बिकिनी फोटोज से ढाया कहर

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)

फैन ने पूछा कब सुना रही हो खुशखबरी

दोनों की इस वीडियो पर करीबन 40,000 से ज्याद लाइक्स आ चुके हैं, फैंस को विक्रांत का यह डांसिंग अंदाज काफी पसंद आ रहा है. 2017 में मोनालिसा ने विक्रांत से शादी की थी, उसके बाद से ही फैंस दोनों की जोड़ी की काफी सराहना करते हैं. मोनालिसा की इस वीडियो पर एक फैन ने कमेंट कर उनसे पूछ डाला कि शादी को कितने साल हो गए खुशखबरी कब सुना रही हो मोनालिसा.

Advertisement

monalisa

पति विक्रांत के साथ सोशल मीडिया पर रहती हैं एक्टिव

मोनालिसा की विक्रांत के साथ यह पहली रील नहीं है, विक्रात के साथ मोनालिसा कई फनी वीडियो भी शेयर करती रहती हैं. दरअसल, मोनालिसा इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपने फोटोज और वीडियो काफी शेयर करती हैं. इंस्टाग्राम रील्स पर भी मोनालिसा कई वीडियो शेयर कर चुकी हैं. जितना फैंस को उनकी एक्टिंग से प्यार है उतना ही फैंस उनकी तस्वीर और वीडियो पर भी मर मिटते हैं.

Film Wrap: जाह्नवी-खुशी को हुआ था कोरोना, बाहुबली के 'कटप्पा' को मिली हॉस्पिटल से छुट्टी

भोजपुरी में की हैं 100 से ज्यादा फिल्में

मोनालिसा ने भोजपुरी इंडस्ट्री में काम कर अपनी पहचान बनाई है. मोनालिसा सिर्फ बिहार में ही नहीं, बल्कि देश के बाकी हिस्सों में भी काफी फेमस हैं. 100 से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों में काम करने वाली मोनालिसा भोजपुरी की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं. यहां तक की मोनालिसा बिग बॉस, द कपिल शर्मा शो, नच बलिए जैसे शो में भी नजर आ चुकी हैं. 

 

Advertisement
Advertisement