स्टार प्लस टीवी सीरियल अनुपमा फिलहाल टीआरपी के मामले में टॉप पर चल रहा है, शो में अनुपमा की भूमिका निभा रही रूपाली गांगुली की दिन प्रतिदिन फैन फॉलोइंग बढ़ती जा रही है. शो की कहानी और एक्टिंग से इम्प्रेस होकर फैंस अनुपमा को काफी पसंद करने लगे हैं. अब उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं. इंटरनेट पर रूपाली गांगुली का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें अनुपमा पैपराजी से अपनी नजरें छुपाती नजर आ रही हैं.
सिर में तेल लगाने के चक्कर में कैमरे से बचीं रूपाली
दरअसल रूपाली जब पार्लर के बाहर नजर आई तो फैंस उनसे सेल्फी लेने की गुहार लगाने लगे. रूपाली ने अपने सिर में तेल लगा रखा था. जिसकी वजह से वह कैमरे में कैद होने से बचती रहीं और लोगों को यह कहकर मना करती रहीं कि मेरे सिल में तेल लगा हुआ है, मैंने ऑइलिंग की हुई है, लेकिन फिर भी एक फैन ने उनके साथ सेल्फी लेली और वह तुरंत पार्लर के अंदर भाग गईं.
15 साल से बॉलीवुड में काम कर रहीं रसिका दुग्गल, OTT ने खोला सक्सेस का रास्ता
इंस्टाग्राम पर हुए 2 मिलियन पूरे
रुपाली गांगुली ने साल 2000 में सुकन्या टीवी सीरियल से शुरुआत की थी. फिलहाल रूपाली गांगुली स्टार प्लस के शो अनुपमा में 'अनुपमा' की भूमिका निभा रही हैं. जबसे रुपाली गांगुली ने यह टीवी शो करना शुरु किया है उनकी फैन फॉलोइंग काफी बड़ गई है. सोशल मीडिया पर भी रूपाली गांगुली काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में रूपाली गांगुली के इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन फॉलोयर्स पूरे हुए हैं.
वैसे रुपाली गांगुली आप तेल लगाकर बाहर निकलें या नहीं. हम आपको हमेशा यूंही प्यार करते रहेंगे.