19 जनवरी 1990 का दिन शायद ही कोई भूल पाया होगा. अपने पुशतैनी घरों को छोड़कर, सामान बांधे पलायन करते कश्मीरी पंडितों की दर्दभरी कहानी आज भी सबको याद है. 75,343 हिंदु परिवार थे, अंत में बचे सिर्फ 800. इस बीच कश्मीर में काफी कुछ बदला, कई हत्याएं हुई. आज तीस साल बाद बॉलीवुड सुपरस्टार Anupam Kher अपनी फिल्म TheKashmirFiles के जरिए इस कहानी को लेकर आ रहे है.
अनुपम खेर ने शेयर किया मोशन पोस्टर
Anupam Kher ने अपने ट्विटर हैंडल से फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए जानकारी दी है. अनुपमा ने लिखा मैंने #TheKashmirFiles में अपनी performance मेरे पिता जी #Pushkarnath जी को समर्पित की है. मेरे लिए यह film नहीं बल्कि कश्मीरी पंडितों का वो सत्य है जिसे दुनिया से 30 से अधिक सालो से छुपाकर रखा गया है. पर अब ये सत्य आप सब के सामने आएगा 26 जनवरी 2022 को.#RightToJustice #Pushka.
अनुपम खेर निभाएंगे कश्मीरी पंडित की भूमिका
शेयर किए हुए मोशन पोस्टर में अनुपमा खेर की तस्वीर के साथ आर्टिकल 370 हटाओ कश्मीर बचाओ नारा भी नजर आ रहा है. अनपुम खेर ऐसे अभिनेता है, जिन्हें हमने हीरो हो या विलन या कॉमिडी तमाम किरदारों में शानदार एक्टिंग करते देखा है. अनुपम खेर इस फिल्म में पुष्कर नाथ पंडित का किरदार निभाने वाले हैं. फिल्म में पुष्कर नाथ फिलॉसफी के रिटायर्ड प्रोफेसर हैं. अनुपम खेर पुष्कर नाथ की कहानी को दर्शाने वाले हैं जो 1990 में कश्मीरी पंडितों में से एक थे.
गणतंत्र दिवस पर होगी रिलीज
विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देर्शित इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती भी नजर आएंगे. फिल्म 26 जनवरी 2022 यानि कि गणतंत्र दिवस वाले दिन सिनेमाघरों में रिलीज की जा रही है.