scorecardresearch
 

अनुपम खेर को मिला कोई ऐसा, देखकर पूछा- ये सोता कैसे होगा?

अनुपम खेर अपनी बेबाक राय रखने के लिए अकसर ही जाने जाते हैं. लॉस एंजिलिस में एक ऐसे ही शख्स से उनकी मुलाकात हुई जिसकी हेयर स्टाइल के वे कायल हो गए और वीडियो भी पोस्ट कर डाला.

Advertisement
X
Anupam Kher
Anupam Kher
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अनोखे हेयर स्टाइल के कायल हुए अनुपम खेर
  • वीडियो पोस्ट कर कहा- कुछ भी हो सकता है!

बॉलीवुड के लेजेंडरी एक्टर्स में से एक अनुपम खेर अपनी एक्टिंग स्किल्स के साथ ही अपने मिलनसार अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं. बेहतरीन टैलेंट के धनी अनुपम खेर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अकसर ही कुछ ना कुछ पोस्ट करते रहते है. तस्वीरों के साथ अनुपम को लोगों से की हुई बातचीत या डेली एक्टिविटी को भी शेयर करना पसंद है. इन दिनों कश्मीर फाइल एक्टर अपने इंस्टाग्राम पर किए एक पोस्ट को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. अनुपम का ये वीडियो लोगों को हंसाने पर मजबूर कर दे रहा है. इस वीडियो में अनुपम एक ऐसे शख्स से बात कर रहे हैं, जिसकी हेयर स्टाइल इतनी यूनिक है कि खुद खेर भी अपनी उत्सुकता पर विराम नहीं लगा पा रहे हैं.

अनोखे हेयर स्टाइल पर फिदा अनुपम
वीडियो में दिख रहा शख्स इरानी है , जिसका नाम सईद है. अनुपम खेर सईद के हेयर स्टाइल से इतना अभिभूत हुए कि वीडियो बना डाली. अनुपम वीडियो में सईद से बात करते कहते हैं कि उनका भी सपना है कि वह भी कभी ऐसे बालो की स्टाइल बना पाएं. अनुपम ने सईद से पूछा कि कब से वह इस स्टाइल को कैरी किए हैं? जिसपर सईद ने बताया कि वह एक बार टेंडर हैं और उन्हे इस हेयर स्टाइल को मेनटेन करते 12 साल हो गए हैं. रोज उन्हे अमूमन 45 मिनट सिर्फ अपने बाल संवारने में लगते हैं. अनुपर खेर ने बातचीत के इस वीडियो को पोस्ट कर लिखा कि, 'एलए में मैं सईद से सुपर मार्केट में मिला. वो बहुत काइंड और सपोर्टिव थे जिसकी वजह से मुझे उनके अनोखे हेयर स्टाइल के बारे में बात करने का मौका मिला. शुरू में मैंने सोचा कि ये एक विग है लेकिन फिर उन्होंने पुष्टि की कि ये उनके अपने बाल हैं. कमाल है दोस्तों, ये भाई साहब सोते कैसे होंगे. सच में कुछ भी हो सकता है.'

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

 

बर्थडे पार्टी में दोस्तों संग नुसरत का हंगामा, तोड़ी प्लेट्स, टेबल पर चढ़कर किया डांस, Inside Videos वायरल

सनी लियोनी को मेकअप, कपड़े देने को नहीं तैयार बड़े ब्रांड, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

वीडियो पर यूजर्स ने लिए मजे
अनुपम खेर के इस वीडियो पर यूजर्स ने भी जमकर मजे लिए हैं, साथ ही अजीबो गरीब सवाल तक पूछ डाले. एक यूजर ने पूछा कि ‘ये भाई साहब हेलमेट कैसे पहनते होंगे?’ एक दूसरे व्यक्ति ने तारीफ करते हुए कहा कि ‘ऐसी हेयर स्टाइल मेनटेन करने के लिए भी गट्स चाहिए’. वहीं कई लोगों ने अनुपम खेर की शैली की तारीफ करते हुए, उनके स्नेहदिल होने पर धन्यवाद दिया और कहा कि ‘आप ऐसे भी बहुत अच्छे लगते हैं.’ 

 

Advertisement
Advertisement