scorecardresearch
 

करण जौहर ने पाकिस्तानी गाने को चुराया या सिंगर Abrar ul Haq का गलत दावा? जानें क्या है सच

करण जौहर पर लोग पाकिस्तानी गाना कॉपी करने के लिए जमकर बरस रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं इस मामले का पूरा सच क्या है? अबरार जिस तरीके से दावा कर रहे कि गाने के राइट्स उनके पास हैं, इसमें कितनी सच्चाई है? क्या करण जौहर ने सच में पाकिस्तानी गाने को कॉपी किया है? इस विवाद का पूरा सच टी-सीरीज के बयान से सामने आता है.

Advertisement
X
करण जौहर-अबरार उल हक
करण जौहर-अबरार उल हक
स्टोरी हाइलाइट्स
  • किस पाकिस्तानी गाने पर हो रहा विवाद?
  • करण जौहर को किया गया ट्रोल
  • टी-सीरीज ने ट्वीट कर बताया सच

वरुण धवन, कियारा आडवाणी की फिल्म जुग जुग जियो का ट्रेलर सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. तभी तो पाकिस्तान में भी इसके ट्रेलर को लेकर बवाल मच गया है. ट्रेलर में दिखे सॉन्ग नाच पंजाबन के कॉपीराइट का पूरा विवाद है. पाकिस्तानी सिंगर अबरार उल हक ने करण जौहर पर उनके गाने को चुराने का आरोप लगाया है. कॉपीराइट के इस मामले पर अबरार ने लीगल एक्शन लेने की बात कही है.

पाकिस्तानी गाने पर विवाद

मामला सामने आने के बाद करण जौहर पर लोग गाना कॉपी करने के लिए जमकर बरस रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं इस मामले का पूरा सच क्या है? अबरार जिस तरीके से दावा कर रहे कि गाने के राइट्स उनके पास हैं, इसमें कितनी सच्चाई है? क्या करण जौहर ने सच में पाकिस्तानी गाने को कॉपी किया है? इसके बारे में डिटेल में जानते हैं. MOVIEBOX नाम के ट्विटर हैंडल से इस पूरे मुद्दे पर रिएक्शन आया है. MOVIEBOX के पास यूके भांगड़ा लेबल्स, रिकॉर्डिंग्स के राइट्स रहते हैं. अबरार के गाने नाच पंजाबन के राइट्स भी इसी कंपनी के पास हैं.

Dhaakad Box Office Collection Day 3: भूल भुलैया के आगे निकला कंगना की धाकड़ का दम, वीकेंड की कमाई सुनकर होगी हैरानी
 

MOVIEBOX नाम की रिकॉर्ड लेबल कंपनी पर साल 2002 में अबरार का नाच पंजाबन सॉन्ग  रिलीज हुआ था. इसी कंपनी के हैंडल से ट्वीट कर लिखा गया है, टी-सीरीज ने नाच पंजाबन गाने को फिल्म जुग जुग जियो में लेने के लिए ऑफिशियली लाइेसेंस लिया है. करण जौहर और धर्मा मूवीज के पास इस गाने को अपनी फिल्म में लेने के लीगल राइट्स हैं. अबरार उल हक का ट्वीट अपमानजनक है. इसके स्वीकार नहीं किया जा सकता.

Advertisement

टी-सीरीज का रिएक्शन

टी-सीरीज की तरफ से भी रिएक्शन आया है. ट्वीट में लिखा है- हमने फिल्म जुग जुग जियो के लिए लीगली गाने नाच पंजाबन के राइट्स लिए हैं. नाच पंजाबन 1 जनवरी, 2002 को iTunes पर रिलीज किया गया था. जो लॉलीवुड क्लासिक्स यूट्यूब चैनल पर मौजूद है. जिसे @1Moviebox रिकॉर्ड लेबल कंपनी चलाती है. गाना रिलीज होने पर सभी क्रेडिट्स को मेंशन किया जाएगा.

पंचायत-2 का आखिरी एपिसोड क्यों एक ज़रूरी चित्र है जिसे देखा जाना चाहिए

धर्मा कंपनी में कार्यरत सोमन मिश्रा का भी ट्वीट सामने आया है, जिसमें लिखा है- मुझे नहीं पता कैसे लोग फिल्म जर्नलिज्म करते हैं, चीजों  की जानकारी लिए बिना. ये तो किसी बिजनेस के बेसिक्स हैं, थोड़ा पढ़ लो, चेक करो, कैसे ये चीजें काम करती हैं.  म्यूजिक लेबल देखो. अता ना  पता. दाग दो ट्वीट स्क्रिप्ट हो या म्यूजिक. दिक्कत ये है कि हर किसी के पास ट्विटर  अकाउंट है.  

अबरार उल हक ने ट्वीट कर क्या लिखा था?
अबरार उल हक ने करण जौहर पर निशाना साधते हुए ट्वीट में लिखा था- मैंने अपना गाना नाच पंजाबन किसी भारतीय फिल्म को नहीं बेचा है. मैंने राइट्स रिजर्व रखे हैं ताकि हर्जाने के लिए कोर्ट जा सकूं. करण जौहर जैसे प्रोड्यूसर्स को गाने कॉपी नहीं करने चाहिए. ये मेरा छठा गाना है जिसे कॉपी किया जा रहा है, जिसकी बिल्कुल भी इजाजत नहीं दी जाएगी.

Advertisement

सिंगर ने एक और ट्वीट किया, जिसमें लिखा था- गाना नाच पंजाबन का किसी को भी लाइसेंस नहीं दिया गया है. अगर कोई दावा कर रहा है तो एग्रीमेंट दिखाएं,मैं लीगल एक्शन लूंगा. 


 

Advertisement
Advertisement