कोरोना काल में स्थिति ऐसी है कि कहीं भी उम्मीद की किरण नजर नहीं आ रही है. हर तरफ से सिर्फ बुरी खबरें ही आ रही हैं. मौजूदा समय में कोरोना वायरस की इस लहर ने आम जनता से लेकर प्रशासन तक को हिला कर रख दिया है. ऐसे में लोगों के मन में निराशा का भाव आना स्वभाविक है. एक्टर अनुपम खेर के लिए तो चुनौती और भी ज्यादा हैं. एक तरफ कोरोना का खौफ तो है ही साथ ही उनकी पत्नी किरण खेर भी अस्पताल में एडमिट हैं और अपना इलाज करा रही हैं. मगर एक्टर अनुपम खेर इस मुश्किल परिस्थिति में भी आशावादी हैं. एक्टर ने इस खास मौके पर फैंस संग एक पॉजिटिव मैसेज भी शेयर किया है.
एक्टर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें वे मैरून शर्ट पहने नजर आ रहे हैं. एक्टर फॉर्मल गेटअप में हैं और उनके चेहरे पर एक मुस्कान है. इसी के साथ एक्टर ने कैप्शन में लिखा कि- 'चारों तरफ फैले अंधकार के बीच भी रोशनी को देख लेना ही उम्मीद की परिभाषा है.' अनुपम की इस पोस्ट को फैंस पसंद कर रहे हैं औक एक्टर का हौसला भी बढ़ा रहे हैं. बता दें कि पिछले कुछ समय से किरण खेर का कैंसर का इलाज चल रहा है और अनुपम अपनी वाइफ की हेल्थ के बारे में सभी को अपडेट भी कर रहे हैं.
मोह माया में आएंगे नजर
वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुपम खेर इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा फिल्में करने वाले एक्टर्स में से एक हैं. हाल ही में उन्होंने फैंस से अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में जानकारी भी साझा की थी. वे भोपाल में मोह माया फिल्म के साथ जुड़े हैं. फिल्म का निर्देशन Narayan Shi कर रहे हैं. अनुपम ने फिल्म के मुहुर्त के दौरान की भी फोटोज शेयर की थीं.