सुपरस्टार रणबीर कपूर की 'एनिमल' न सिर्फ पिछले साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक रही, बल्कि सबसे बड़ी हिट्स में भी शामिल हुई. 2023 की तीसरी सबसे कमाऊ भारतीय फिल्म 'एनिमल' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 900 करोड़ रुपये से ज्यादा और भारत में 550 करोड़ से ज्यादा नेट कलेक्शन किया था.
धुआंधार कमाई के साथ रणबीर की फिल्म एक जबरदस्त चर्चा का भी हिस्सा रही. कई क्रिटिक्स और बहुत सारे लोगों ने 'एनिमल' को 'महिला-विरोधी और हिंसक' बताया. इसके पक्ष और प्रतिपक्ष में लोग जमकर बहस करते मिले. इस बहस के बावजूद इस फिल्म को लोगों ने जमकर देखा और इसका प्रूफ इस बात में है कि 'एनिमल' का फुटफॉल 3 करोड़ से ज्यादा रहा.
इस जबरदस्त पॉपुलैरिटी और चर्चा के बाद भी अगर आप 'एनिमल' देखने से चूक गए हैं तो आपके लिए फिर से इस फिल्म का क्रेज फील करने का मौका आ गया है. रणबीर कपूर स्टारर, डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' अब ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है. शुक्रवार, 26 जनवरी को ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है.
'एनिमल' के ओटीटी वर्जन में हैं एक्स्ट्रा सीन?
ऐसी रिपोर्ट्स थीं कि 'एनिमल' के नेटफ्लिक्स वर्जन में कुछ ऐसे सीन्स भी होंगे जो, डायरेक्टर और एडिटर संदीप रेड्डी वांगा ने फिल्म के थिएट्रिकल वर्जन में काट दिए थे और इसलिए ये लंबा भी है. कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि ये एक्स्ट्रा सीन्स फिल्म की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के हैं, जो फिल्म के नैरेटिव पर बड़ा असर डालते हैं. क्या ऐसा है? इंडिया टुडे से बात करते हुए इस प्रोजेक्ट से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि 'फिल्म में कोई नए सीन्स नहीं जोड़े गए हैं; फिल्म का रन टाइम भी थिएट्रिकल वर्जन के बराबर ही है यानी 3 घंटे 23 मिनट.
ओटीटी रिलीज में कानूनी पंगा?
'एनिमल' में मेकर्स के बीच एक विवाद भी सामने आया था. फिल्म के को-प्रोड्यूसर्स में से एक सिने 1 स्टूडियोज ने, दिल्ली हाई कोर्ट में इसकी डिजिटल और सैटेलाईट रिलीज पर स्टे लगाने की मांग की थी. एक समय ये खतरा नजर आ रहा था कि कानूनी पचड़े के चक्कर में फिल्म की ओटीटी रिलीज टाल दी जाए. मगर अब ये मामला सुलझ चुका है. सूत्र ने बताया, 'ये केस सेटल हो चुका हैऔर अब कोई पंगा नहीं है; ये फिल्म बताई हुई तारीख पर नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.'