बॉलीवुड की सीनियर कोरियोग्राफर फराह खान इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं और उनके चाहनेवालों की कमी नहीं है. फराह खान 57 साल की हो गई हैं. कोरियोग्राफर को इस मौके पर हर तरफ से बधाइयां मिल रही हैं. फराह इंडस्ट्री में काफी समय से हैं और उनके फ्रेंड्स भी काफी ज्यादा हैं. फराह के कुछ करीबी दोस्तों में अनिल कपूर भी शामिल हैं. हाल ही में अनिल कपूर ने फराह खान को उनके जन्मदिन के मौके पर विश किया है. उन्होंने फराह संग थ्रोबैक फोटोज शेयर की है.
अनिल ने शेयर की फराह संग थ्रोबैक फोटोज
अनिल कपूर ने फराह खान के साथ अपनी 2 बेहद पुरानी फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इनकी दोस्ती कितनी पुरानी और क्लोज है. फराह खान हमेशा से अनिल के हर फंक्शन्स का हिस्सा रही हैं. अनिल कपूर किसी को बुलाएं या ना बुलाएं, फराह खान हमेशा कपूर फैमिली के हर छोटे-बड़े इवेंट्स का हिस्सा होती हैं. अनिल ने जो दो फोटो शेयर की हैं उसमें कुछ सिमिलैरिटीज हैं और कुछ विभिन्नता भी. सिमिलैरिटी ये हैं कि दोनों ही फोटोज में अनिल और फराह हंसते नजर आ रहे हैं और कैप पहने हुए हैं. एक फोटो युवा दिनों की है जबकी दूसरी फोटो प्रेजेंट टाइम की लग रही है.
फोटो शेयर करने के साथ ही अनिल कपूर ने कैप्शन में लिखा कि- हैपी बर्थडे फराह कुंदर. कुछ चीजें कभी नहीं बदलती हैं और उन्हीं में से एक हमारी दोस्ती है. तुम्हें अपने जीवन में पाकर मैं बहुत खुश महसूस करता हूं. चाहें ऑनस्क्रीन हो या फिर ऑफ स्क्रीन तुम हमेशा शानदार हो. लव यू पापा जी. अनिल द्वारा शेयर की गई इन फोटोज को फैंस लाइक कर रहे हैं और बर्थडे गर्ल को विश कर रहे हैं.
आमिर की फिल्म से फराह ने किया था डेब्यू
फराह खान ने साल 1992 में अपनी पहली फिल्म में काम किया था. आमिर खान की फिल्म जो जीता वही सिकंदर फराह की पहली फिल्म थी. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने अपने करियर में इतनी फिल्मों में काम किया है जिसकी गिनती ही नहीं है. एक कोरियोग्राफर के अलावा वे एक एक्ट्रेस के तौर पर भी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.