scorecardresearch
 

Sonam Kapoor के मां बनने पर अनिल कपूर ने शेयर किया नोट, बोले- 'गर्व से दिल फूले नहीं समा रहा'

सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने शनिवार को सोशल मीडिया पर शेयर किया कि वो पेरेंट्स बन गए हैं और उन्हें बेटा हुआ है. सोनम की जिंदगी के इस खूबसूरत और यादगार मोमेंट में उनके डैडी अनिल कपूर बहुत खुश हैं. अनिल ने अपनी तरफ से और आनंद के पेरेंट्स की तरफ से एक प्यारा सा नोट इंस्टाग्राम पर शेयर किया.

Advertisement
X
अनिल कपूर
अनिल कपूर

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और आनंद आहूजा (Anand Ahuja) ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर फैन्स को एक बहुत प्यारी खबर दी. इस कपल ने बताया कि वो पेरेंट्स बन गए हैं और सोनम ने एक बेबी बॉय को जन्म दिया है. 

सोनम और आनंद के इस नोट को पढ़कर जनता बहुत खुश है और जनता उन्हें जीवन के इस खुशहाली भरे पल के लिए जमकर बधाई दे रही है. उधर सोनम के पिता, बॉलीवुड के वेटरन एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने बच्चे के ग्रैंड पेरेंट्स की तरफ से एक बहुत प्यारा नोट सोशल मीडिया पर शेयर किया है. 

गर्व और खुशी से भरे हैं अनिल कपूर 

अनिल कपूर ने लिखा, '20 अगस्त 2022 को, हमें हमारे परिवार के सबसे नए सदस्य का अराइवल अनाउंस करते हुए बहुत खुशी हो रही है. सोनम और आनंद को एक हेल्दी बेबी बॉय हुआ है और हम इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकते. हमारा दिल गर्व, और नए पेरेंट्स और उनके खूबसूरत एंजेल के लिए प्यार से फूला जा रहा है.'

इस नोट को उन्होंने अपने और अपनी पत्नी सुनीता के नाम के साथ-साथ, आनंद के पेरेंट्स- हरीश और प्रिया आहूजा के तरफ से साइन किया. अनिल ने लिखा, 'खुशी में सराबोर ग्रैंड पेरेंट्स'. अपने नोट में अनिल कपूर ने एक्साइटेड आंटी और अंकल के लिए अपनी छोटी बेटी रिया कपूर और उनके पति करण बूलानी, बेटे हर्षबर्धन कपूर और आनंद के भाई अनंत आहूजा का नाम लिखा.

Advertisement

अनिल कपूर ने इस पोस्ट के साथ कुछ भी कैप्शन नहीं लिखा सिर्फ एक ब्लैक हार्ट लगाया. अपनी पोस्ट में उन्होंने लेजेंड सिंगर बॉब मार्ले और द वेलर्स का गाना 'थ्री लिटल बर्ड्स' भी ऐड किया. सोनम की छोटी बहन रिया कपूर ने भी अनिल कपूर का ये नोट अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया.

करीना कपूर और फराह खान ने दी बधाई 

उधर सोशल मीडिया पर सोनम के मां बनने की खबर से करीना कपूर से लेकर फराह खान तक बहुत खुश हैं. जहां करीना ने सोनम और आनंद की तस्वीर शेयर कर उन्हें बधाई दी, वहीं फराह ने भी नए पेरेंट्स को मुबारकबाद दी. अनिल कपूर के साथ हाल ही में फिल्म 'जुग जुग जियो' में नजर आईं नीतू कपूर ने भी नए नाना-नानी को खूब बधाई दी. 

अपने नोट में पेरेंट्स बनने की जानकारी देते हुए आनंद और सोनम ने लिखा, '20 अगस्त 2022 को हमने खुले दिल और झुके सिर के साथ हमारे खूबसूरत बेबी बॉय का स्वागत किया है. सभी डॉक्टर, नर्स, दोस्तों और परिवार के लोगों का शुक्रिया जिन्होंने इस सफर में हमारा साथ दिया. ये बस शुरुआत है, लेकिन हमें पता है कि हमारा जीवन हमेशा के लिए बदल गया है.' 

 

Advertisement
Advertisement