scorecardresearch
 

अनिल कपूर ने ओलंपिक में भाग ले रहे भारतीय एथलीट का बढ़ाया हौसला, रनिंग करते शेयर किया Video

बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर का फिटनेस के मामले में कोई सानी नहीं है. एक्टर 65 साल की उम्र में भी आज की युवा पीढ़ी के लिए एक आदर्श हैं. वे खूब मेहनत करते हैं. शूटिंग के अलावा वे फिटनेस फ्रीक हैं. रोज एक्सरसाइज करते हैं, रनिंग करते हैं और योग भी करते हैं. हाल ही में एक्टर न ट्रैक पर रनिंग करते नजर आए. उन्होंने इसी के साथ ओलंपिक में अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रहे भारतीय टीम के खिलाड़ियों को चीयर भी किया.

Advertisement
X
अनिल कपूर
अनिल कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अनिल कपूर ने लगाई ट्रैक पर दौड़
  • 65 साल की उम्र में फिटनेस का अलग लेवल
  • भारतीय एथलीट्स को किया चीयर

बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर का फिटनेस के मामले में कोई सानी नहीं है. एक्टर 65 साल की उम्र में भी आज की युवा पीढ़ी के लिए एक आदर्श हैं. वे खूब मेहनत करते हैं. शूटिंग के अलावा वे फिटनेस फ्रीक हैं. रोज एक्सरसाइज करते हैं, रनिंग करते हैं और योग भी करते हैं. हाल ही में एक्टर न ट्रैक पर रनिंग करते नजर आए. उन्होंने इसी के साथ ओलंपिक में अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रहे भारतीय टीम के खिलाड़ियों को चीयर भी किया. 

ट्रैक पर दौड़ लगाते अनिल कपूर

एक्टर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वे ट्रैक पर तेजी से दौड़ लगाते नजर आ रहे हैं. इस उम्र में वे जिस तरह से भाग रहे हैं वो देख कई सारे फैंस को तो यकीन नहीं हो रहा. उनकी फिटनेस देख सभी इंप्रेस हैं. एक्टक नील नितिन मुकेश ने इसपर लिखा- शानदार. ये वाकई में बहुत ज्यादा प्रेरणादायक है. इसके अलावा फराह खान ने अनिल कपूर की तारीफ करते हुए कहा- पापाजी, आपको टोकियो जाना चाहिए. इसके अलावा और भी कई सारे लोग अनिल के इस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं. 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by anilskapoor (@anilskapoor)

इंडियन एथलीट्स का बढ़ाया हौसला

वीडियो के साथ अनिल कपूर ने कैप्शन में लिखा कि- लिट्रली मैं फिर से एक्शन में हूं. ट्रैक में वापस आकर बहुत अच्छा लग रहा है. मेरी प्रेरणा हैं अपने देश के एथलीट जो विदेश में भारतवर्ष का नाम गर्व से ऊंचा करने के लिए गए हुए हैं. #Cheer4India #Olympcis2021📸 @marcyogimead. बता दें कि वीडियो में अनिल कपूर व्हाइट टीशर्ट में हैं. उन्होंने सनग्लासेस भी लगाए हुए हैं और एक टोपी भी पहनी हुई है.

Advertisement

खतरों के खिलाड़ी में EX विशाल के साथ रीक्रिएट हुए फाई पैन वाला सीन, मधुरिमा तुली हुईं नाराज

जुग जुग जियो में आएंगे नजर

टोकियो ओलंपिक की बात करें तो इसकी शुरुआत 23 जुलाई से हो रही है. ये 8 अगस्त तक चलेगा. वैसे तो इसका आयोजन साल 2020 में होना था मगर कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बाद इसे पोस्टपोन कर दिया गया था. वैसे कोरोना वायरस का प्रकोप अभी खत्म नहीं हुआ है. ऐसे में ये देखने वाली बात होगी कि किन तैयारियों के साथ इस बार ओलंपिक गेम्स का आयोजन किया जा रहा है. वर्क फ्रंट की बात करें तो अनिल की पिछली फिल्म एके वर्सेज एके थी. इस फिल्म में वे अनुराग कश्यप के साथ नजर आए थे. अब वे राज मेहता की फिल्म जुग जुग जियो में नजर आएंगे. इसके अलावा वे एनिमल फिल्म का भी हिस्सा हैं.

 

Advertisement
Advertisement