scorecardresearch
 

अनिल कपूर-माधुरी दीक्षित की फिल्म 'बेटा' को 29 साल पूरे, शेयर की थ्रोबैक फोटो

अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित बॉलीवुड के बेहतरीन स्टार्स हैं. दोनों को कई फिल्मों में एक साथ देखा गया. साल 1992 में रिलीज हुई फिल्म बेटा को आज 29 साल पूरे हो गए हैं. इस खास मौके पर अनिल-माधुरी ने अपने सोशल मीडिया एक पुरानी तस्वीर शेयर की है.

Advertisement
X
अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित
अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित

अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित बॉलीवुड के बेहतरीन स्टार्स हैं. दोनों को कई फिल्मों में एक साथ देखा गया, जहां इस जोड़ी को फैंस ने बेहद पसंद किया और प्यार दिया. साल 1992 में रिलीज हुई फिल्म बेटा को आज 29 साल पूरे हो गए हैं. इस खास मौके पर अनिल कपूर ने अपने सोशल मीडिया पर एक पुरानी तस्वीर शेयर की है. माधुरी ने भी वही फोटो अपने सोशल मीडिया पर री-पोस्ट की है. 

खास मौके पर अनिल-माधुरी ने शेयर किया पोस्ट 

अनिल कपूर ने ये तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. दोनों की ये तस्वीर काफी पुरानी है. तस्वीर में देखा जा सकता है दोनों के हाथों में ट्रॉफी दिखाई दे रही है. फोटो से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये अवार्ड भी फिल्म के लिए मिला है. फोटो में अनिल कपूर ने एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित को भी टैग किया है, वहीं माधुरी ने अपने इंस्टाग्राम पर इस तस्वीर को री-पोस्ट किया है. 

फिल्म बेटा से मिला था माधुरी को धक-धक गर्ल का टैग

फिल्म बेटा में अनिल-माधुरी की जबरदस्त केमेस्ट्री देखने को मिली थी. इस फिल्म में अनिल ने एक भोले-भाले लड़के का किरदार निभाया था जो अपनी मां को भगवान से भी ऊपर मानता है. वहीं फिल्म में माधुरी दीक्षित ने एक पढ़ी लिखी तेज लड़की का किरदार निभाया था. आपको बता दें फिल्म की जबरदस्त कहानी के अलावा माधुरी और अनिल पर फिल्माया गया गाना 'धक-धक करने लगा' भी काफी सुपरहिट हुआ था. इस गाने से ही माधुरी को धक-धक गर्ल का टैग मिला था. 

Advertisement

फिल्म में अनिल कपूर और माधुरी के अलावा अनुपम खेर, अरुणा ईरानी, आकाश खुराना, लक्ष्मीकांत वर्दे, कुनिका जैसे कई सुपरस्टार्स ने अहम किरदार निभाए थे. फिल्म बेटा ने अपने नाम कई खिताब किए.

 

Advertisement
Advertisement