scorecardresearch
 

अंगद बेदी ने बेटे को किया फीड, देखकर पत्नी नेहा धूपिया ने पति पर लुटाया प्यार

तस्वीर में अंगद बेटे को गोद में लिए बोतल से दूध पिलाते देखे जा सकते हैं. इस खूबसूरत पल को नेहा ने साझा कर अपने पति पर प्यार जताया है. उन्होंने इस फोटो को #mancrushmonday लिखकर टैग किया है.

Advertisement
X
अंगद बेदी-नेहा धूप‍िया
अंगद बेदी-नेहा धूप‍िया
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नेहा धूप‍िया ने शेयर की पति की तस्वीर
  • बेटे को फीड करते नजर आए एक्टर

नेहा धूप‍िया और अंगद बेदी ने अक्टूबर में अपने दूसरे बच्चे का स्वगत किया है. अंगद ने फोटो शेयर कर अपने घर में आए नए मेहमान की खुशखबरी साझा की थी. अब उनका बेटा एक महीने का हो गया है और दोनों पति-पत्नी अपने बच्चे का पूरा ख्याल रख रहे हैं. इस बीच नेहा ने अपने पति अंगद की एक फोटो शेयर की है जिसमें वे बेटे को फीड करते नजर आ रहे हैं. नेहा इस तस्वीर को देख अपने पति पर खूब प्यार लुटा रही हैं. 

तस्वीर में अंगद बेटे को गोद में लिए बोतल से दूध पिलाते देखे जा सकते हैं. इस खूबसूरत पल को नेहा ने साझा कर अपने पति पर प्यार जताया है. उन्होंने इस फोटो को #mancrushmonday लिखकर टैग किया है. साफ जाह‍िर है नेहा को पति अंगद के इस फादरली नेचर पर प्यार आ रहा है. इस फोटो पर सिर्फ नेहा ही नहीं बल्क‍ि अन्य सेलेब्स ने भी रिएक्ट किया है. हर्षदीप कौर, सबा पटौदी ने हार्ट इमोजी के साथ रिएक्शन दिया है.  

Antim प्रमोट करने गांधी आश्रम पहुंचे सलमान खान, चलाया चरखा, PHOTOS 

BB में नजर आईं नेहा धूप‍िया  

नेहा और अंगद दोनों पर‍िवार के साथ-साथ अपने प्रोफेशनल फ्रंट पर भी एक्ट‍िव हैं. नेहा ने डिलीवरी के कुछ दिनों बाद ही काम पर वापसी कर ली थी. हाल ही में नेहा को बिग बॉस 15 के सेट पर देखा गया था. यहां उन्होंने घरवालों की जमकर क्लास लगाई. उन्होंने करण कुंद्रा को आईना दिखाते हुए गेम खेलने की नसीहत दी. 

Advertisement

शिल्पा शेट्टी ने शेयर की कोरोना के नए वैरिएंट की तस्वीर, देखकर नहीं रुकेगी हंसी

अंगद को पिछली बार फिल्म गुंजन सक्सेना द करगिल गर्ल में देखा गया था. फिल्म में अंगद ने जाह्नवी कपूर के भाई का रोल निभाया था. हाल ही में अंगद को दो म्यूज‍िक वीड‍ियो 'बैठे बैठे' और 'मैं भी बर्बाद' में देखा गया था. 

 

Advertisement
Advertisement