scorecardresearch
 

जब ऐश्वर्या राय ने जमीन पर बैठकर खाया खाना, वायरल हुई थ्रोबैक तस्वीर

एमी जैक्सन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ऐश्वर्या के फोटो को शेयर करते हुए लिखा, 'द क्वीन. हमेशा मेरी फेवरेट.' यह फोटो 1994 का है, जब ऐश्वर्या राय ने मिस वर्ल्ड पेजेंट को जीतने के बाद एक इवेंट में हिस्सा लिया था. ऐसे में अपने ताज को सिर पर सजाए ऐश्वर्या राय जमीन पर बैठकर खाना खाती नजर आई थीं.

Advertisement
X
एमी जैक्सन, ऐश्वर्या की मां वृंदा राय, ऐश्वर्या राय बच्चन
एमी जैक्सन, ऐश्वर्या की मां वृंदा राय, ऐश्वर्या राय बच्चन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एमी ने शेयर की ऐश्वर्या की तस्वीर
  • ऐश्वर्या के मिस वर्ल्ड बनने के बाद की है फोटो
  • यूके में रह रही हैं एमी जैक्सन

ऐश्वर्या राय बच्चन के दुनियाभर में कई फैन हैं. इन्हीं में से एक एक्ट्रेस एमी जैक्सन भी हैं. एमी जैक्सन ने ऐश्वर्या के मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद की एक अनदेखी तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. फोटो में ऐश्वर्या अपनी मां वृंदा राय संग बैठकर खाना खा रही हैं. इस पोस्ट में एमी जैक्सन ने ऐश्वर्या को अपनी क्वीन बताया है. 

एमी ने शेयर की ऐश्वर्या की तस्वीर

एमी जैक्सन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ऐश्वर्या के फोटो को शेयर करते हुए लिखा, 'द क्वीन. हमेशा मेरी फेवरेट.' यह फोटो 1994 का है, जब ऐश्वर्या राय ने मिस वर्ल्ड पेजेंट को जीतने के बाद एक इवेंट में हिस्सा लिया था. ऐसे में अपने ताज को सिर पर सजाए ऐश्वर्या राय जमीन पर बैठकर खाना खाती नजर आई थीं. पिंक साड़ी पहने बैठीं ऐश्वर्या बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उनके साथ उनकी मां वृंदा, ग्रे कलर के सूट में बैठी थीं. 

बेटी आराध्या का नाम रखने में अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय ने लगाए थे चार महीने, एक्ट्रेस ने किया था खुलासा

यूके में रह रही हैं एमी जैक्सन

एक्ट्रेस एमी जैक्सन की बात करें तो वह इन दिनों यूके में रह रही हैं. उनके साथ उनके मंगेतर George Panayiotou और बेटा Andreas Panayiotou है. बेटे को जन्म देने के बाद से एमी ने किसी फिल्म को साइन नहीं किया है. एमी और जॉर्ज के बेटे का जन्म सितम्बर 2019 को हुआ था. वह सोशल मीडिया पर बेटे की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. 

Advertisement

बात करें एमी जैक्सन के प्रोजेक्ट्स की तो उन्हें शंकर के निर्देशन में बनी फिल्म 2.0 में पिछली बार देखा गया था. इस साइंस फिक्शन फिल्म में उनके साथ रजनीकांत और अक्षय कुमार थे. फिल्म में एमी ने एक रोबॉट का रोल निभाया था. 2018 में आई इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिले-जुले रिव्यू मिले थे.

 

Advertisement
Advertisement