दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के निधन से कई बॉलीवुड हस्तियों को झटका लगा. गुजरे जमाने के सुपरस्टार के जाने से पूरी इंडस्ट्री शोक में है. सेलिब्रिटीज के साथ-साथ उनके फैंस भी काफी दुखी हैं. ज्यादातर लोगों ने और सेलेब्स ने दिलीप कुमार के लिए पोस्ट शेयर कर श्रद्धांजलि दी है. अब अमूल ने 7 जुलाई को सोशल मीडिया पर एक शानदार ग्राफिक के साथ महान कलाकार को श्रद्धांजलि दी है. दिलीप का लंबी बीमारी के बाद बुधवार की सुबह 98 साल की उम्र में मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में निधन हो गया है. आपको बता दें कपल की कोई संतान नहीं थी.
अमूल ने दिलीप को दी श्रद्धांजलि
दिलीप कुमार के निधन के बाद बीते दिन बुधवार की रात अमूल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया है, जिसमें दिलीप द्वारा फिल्मों में निभाए गए कुछ किरदार दर्शाए गए हैं. एक पोस्ट पर उनकी कुछ आइकोनिक फिल्मों के नाम भी लिखे हैं, जैसे गंगा, जमुना, आदमी, विधाता. पोस्ट पर लिखा है, "गंगा भी, जमुना भी, आदमी भी, विधाता भी, हर अंदाज़ का लीडर." इसी के साथ कैप्शन में लिखा है, "महान अभिनेता को श्रद्धांजलि."
दिलीप कुमार की मौत की दुखद खबर की पुष्टि होने के बाद, ट्विटर पर श्रद्धांजलि की बाढ़ आ गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर अमिताभ बच्चन तक सभी ने अभिनेता को उनके शानदार प्रदर्शन और इंडियन फिल्म इंडस्ट्री पर उनके खूबसूरत एक्टिंग के लिए याद किया.
रोती हुईं सायरा बानो को शाहरुख खान ने संभाला, दिलीप कुमार के जाने से दुखी इंडस्ट्री
महान दिग्गज के निधन की जानकारी उनके पारिवारिक मित्र फैसल फारूकी ने अभिनेता के ट्विटर हैंडल से सुबह 8.01 बजे पोस्ट किया, "भारी मन और गहरे दुख के साथ, मैं कुछ मिनट पहले अपने प्यारे दिलीप सहाब के निधन की घोषणा करता हूं. हम भगवान से हैं और उनकी ओर लौटते हैं."
Dilip Kumar नहीं रहे, 98 साल की उम्र में हुआ ट्रेजेडी किंग का निधन
दिलीप कुमार अंदाज़, बाबुल, मेला, दीदार और जोगन जैसी फिल्मों में ट्रैजिक हीरो की भूमिका निभाने के लिए जाने जाते थे. उन्हें आखिरी बार 1998 की फिल्म किला में देखा गया था. दिलीप कुमार को मिले अवार्ड्स की बात करें तो उन्हें पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था, जो उन्हें 2015 में मिला था. वहीं उन्हें 1991 में पद्म भूषण और 1994 में दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. आपको बता दें महान अभिनेता को 1993 में फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार भी मिल चुका है.