दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार का 7 जुलाई को हिन्दुजा अस्पताल में निधन हो गया. पिछले कई दिनों से एक्टर स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के चलते अस्पताल में भर्ती थे. सुबह ही उन्होंने अंतिम सांस ली. शाम 5 बजे उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी. फिल्म इंडस्ट्री से सेलेब्स एक्टर को अंतिम विदाई देने के लिए उनके घर पहुंच रहे हैं.
दिलीप कुमार और शाहरुख खान का मजबूत बॉन्ड किसी से छिपा नहीं है. शाहरुख खान व्हाइट टी-शर्ट और ब्लू जीन्स में दिलीप कुमार को अंतिम विदाई देने पहुंचे. शाहरुख खान और सायरा बानो की सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें एक्ट्रेस फूट-फूटकर रोती नजर आ रही हैं और शाहरुख उन्हें संभाल रहे हैं.
Actors Anil Kapoor and Shah Rukh Khan pay condolence to Saira Banu on the demise of veteran actor Dilip Kumar in Mumbai pic.twitter.com/vWfEILkEds
— ANI (@ANI) July 7, 2021
दिलीप कुमार को अंतिम विदाई देती नजर आईं सायरा बानो. गाड़ी में बैठी दिखाई दीं. सायरा बानों की आंखें नम हैं. वह दिलीप के जाने से सदमे में आ गई हैं.
दिलीप कुमार को पसंद करने वाले रणबीर कपूर भी दिवंगत एक्टर के घर के बाहर काले कपड़ों में स्पॉट हुए.
दिलीप कुमार को अंतिम विदाई देने के लिए दिग्गज एक्टर रजा मुराद काला कुर्ता-पायजामा पहन उनके घर पहुंचे हैं.
दिलीप कुमार, जोकि सिनेमा के महान कलाकारों में से एक थे, उनके सम्मान में महाराष्ट्र सरकार ने अहम फैसला किया है. दिलीप कुमार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी. दिलीप कुमार के घर के बाहर महाराष्ट्र पुलिस का तांता लगा नजर आया.
जॉनी लिवर भी सफेद शर्ट और ब्लू जीन्स में दिलीप कुमार के घर के बाहर स्पॉट हुए. एक्टर के श्रद्धांजलि देने के लिए जॉनी पहुंचे हैं.
फिल्ममेकर करण जौहर भी दिलीप साहब के घर पहुंचे. काले रंग की ओवरसाइज शर्ट और जीन्स के साथ करण ने मुंह पर मास्क लगाया हुआ था.
दिलीप कुमार को अंतिम विदाई देने के लिए अनिल कपूर भी पहुंचे हैं. गाड़ी में बैठे अनिल कपूर मास्क और शेड्स लगाए नजर आए.
दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र भी गाड़ी में नजर आए जो दिलीप कुमार के घर पहुंचे, व्हाइट शर्ट और मास्क के साथ पैपराजी को सलाम करते धर्मेंद्र दिखाई दिए.