scorecardresearch
 

डिलीवरी के बाद अमृता राव ने किया पहला शूट, बोलीं- वर्क‍िंग मां बनना चाहती हूं

इश्क-विश्क, मैं हूं न, विवाह जैसी फिल्मों में लोगों के दिलों में जगह बना चुकी अमृता ने शादी के बाद ग्लैमर इंडस्ट्री से थोड़ा ब्रेक ले लिया था. इसी बीच अमृता एक प्यारे से बेटे की मां भी बनीं. अब अमृता अपने परिवार और करियर के बीच बैलेंस बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और हाल ही में उन्होंने एक कमर्शल शूट के लिए हामी भरी है.

Advertisement
X
Amrita Rao
Amrita Rao

अमृता राव ने शादी की अनाउंसमेंट के बाद कई फैंस का दिल तोड़ दिया था. अमृता ने फेमस रेडियो जॉकी अनमोल से शादी कर सबको शॉक्ड कर दिया था. शादी के बाद अमृता ने फिल्मों से थोड़ी दूर बना ली थी. पिछले साल ही अमृता प्यारे से बेटे की मां बनीं हैं. अब अमृता फैमिली के साथ-साथ अपने करियर पर भी फोकस करना चाहती हैं. हाल ही में अमृता एक कमर्शल के लिए राजी हुई हैं. कोरोना के दौरान का शूटिंग एक्स्पीरियंस अमृता के लिए काफी रोमांचक रहा. 

 

 

सबको पीपीई किट में काम करता देख हैरान हो गई थीं अमृता 

अमृता ने पहली बार कोरोना काल में शूटिंग पूरी की है. सेट पर उनकी सेफ्टी का पूरा ख्याल रखा गया था. यही वजह है कि निर्माताओं ने बहुत ही टाइट क्रू के साथ ऐड शूट करने का फैसला किया था. वहां मौजूद क्रू मेंबर्स को पीपीई किट में देख अमृता हैरानी में पड़ गई थीं. वे केवल वहां के क्रू को उनके नाम से जानती हैं, उन्होंने किसी का चेहरा देखने का मौका ही नहीं मिल पाया.

वहां मौजूद सूत्र की मानें, तो पूरे प्रोटोकॉल के साथ शूटिंग की गई थी, जहां क्रू मेंबर्स के नाम पर केवल पांच लोग ही थे. सेट पर आने से पहले सबकी कोरोना रिपोर्ट मांगी गई थी. शूटिंग के इस न्यू नॉर्मल तरीके में अमृता खुद को ढालने की कोशिश कर रही हैं.

Advertisement

पोस्ट प्रेग्नेंसी के बाद अपनी शूटिंग एक्स्पीरियंस शेयर करते हुए अमृता कहती हैं, "मैं हमेशा से एक कामकाजी मां बनना चाहती थी, मेरी मां ने यह मिसाल कायम किया है. मेरे जन्म के बाद भी मां ने अपना करियर नहीं छोड़ा था. उन्होंने फैमिली और प्रफेशनल लाइफ को बहुत ही खूबसूरती से बैलेंस की है. मैं भी आगे चलकर एक वर्किंग वूमन के रूप में मिसाल पेश करना चाहती हूं. हालांकि यह काम इतना आसान नहीं है. 

 

Advertisement
Advertisement