scorecardresearch
 

फ‍िल्म 'कभी-कभी' में अम‍िताभ बच्चन ने पहने थे अपने कपड़े, नहीं म‍िला कोई ड‍िजाइन सूट

'कभी-कभी' बिग बी की आइकॉनिक फिल्मों में से एक है. अमिताभ ने अपने क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में इस फिल्म से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा सुनाया. उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने अपने खुद के कपड़ों में 'कभी-कभी' के लिए शूट किया था.

Advertisement
X
'कभी कभी' में अमिताभ बच्चन, राखी
'कभी कभी' में अमिताभ बच्चन, राखी

हिंदी फिल्मों के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन की फिल्मों की लिस्ट बहुत लंबी है. इनमें कामयाब फिल्मों की गिनती भी कम नहीं है, मगर उनके करियर में कुछ फिल्में ऐसी हैं जो सदाबहार हैं. बिग बी की ऐसी ही आइकॉनिक फिल्मों में से एक है यश चोपड़ा की 'कभी-कभी'. 

इस फिल्म में अमिताभ के साथ राखी और शशि कपूर ने काम किया था. 'कभी-कभी' को लोग गानों के लिए भी याद रखते हैं. अब अमिताभ ने अपने क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में इस फिल्म से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा सुनाया. उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने अपने खुद के कपड़ों में 'कभी-कभी' के लिए शूट किया था. 

एक्शन सीन से रोमांस सीन में जाकर अमिताभ को लगा था अजीब
 

अमिताभ ने बताया, 'दीवार' की शूटिंग चल रही थी और जैसा आप जानते हैं, 'दीवार' में फाइट सीक्वेंस, एक्शन और इन सब चीजों की भरमार थी. उस फिल्म को पूरा करने के दो दिन बाद मुझे कश्मीर जाना था 'कभी-कभी' शूट करने. ऐसी रोमांटिक फिल्म जिसमें चारों तरफ फूल हैं, पहाड़ी में चली रहीं ठंडी हवाएं हैं और एकदम अलग वाइब है. एक एक्सट्रीम से दूसरे एक्सट्रीम पर जाना बहुत अजीब था.' 

Advertisement

बिग बी ने बताया कि 'दीवार' का शूट निपटाने के बाद उन्होंने सोचा कि 'कभी-कभी' के लिए कॉस्टयूम पर क्लैरिटी ले ली जाए. तो कश्मीर जाने से पहले मैंने यश जी से पूछा कि मुझे फिल्म में क्या पहनना चाहिए. उनका जवाब था- 'जो भी है घर में पहन के आ जाना. वो सारे अच्छे लगते हैं और मैंने बिल्कुल यही किया. फिल्म में आप मुझे जो भी कपड़े पहने देखते हैं, वो मेरे अपने वार्डरोब के हैं.' 

यश चोपड़ा के साथ अमिताभ ने खूब किया काम
'दीवार' की धमाकेदार कामयाबी के बाद, 'कभी-कभी' यश चोपड़ा के साथ अमिताभ की दूसरी फिल्म थी. दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुईं. जहां 'दीवार' को लोग एक्शन और ड्रामा के लिए याद रखते हैं, वहीं 'कभी-कभी' भी एक कल्ट क्लासिक साबित हुई और इसके गाने आज भी याद किए जाते हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement