scorecardresearch
 

अमिताभ बच्चन ने कोरोना पर लिखी कविता, फैंस को किया सचेत

कई दफा उनके पोस्ट भावुक कर देने वाले होते हैं, कई दफा वे अपने फिल्मी सफर की सुनहरी यादों में फैंस को शैर कराते हैं तो कभी वे फैंस संग हंसी-मजाक भी करते नजर आते हैं. एक्टर ने पिछले कुछ समय में कोरोना और कोरोना से उपजे हालातों पर लगातार अपनी राय व्यक्त की है. इस बार भी उन्होंने ऐसी ही पोस्ट शेयर की है मगर जरा मजाकिया अंदाज में.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन फिल्म इंडस्ट्री में उन चुनिंदा लोगों में से हैं जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उनकी फैन फॉलोइंग भी तगड़ी है. एक्टर सोशल मीडिया के जरिए फैंस से मुखातिब होते हैं और उनके साथ अपने विचार साझा करते हैं. कई दफा उनके पोस्ट भावुक कर देने वाले होते हैं, कई दफा वे अपने फिल्मी सफर की सुनहरी यादों में फैंस को शैर कराते हैं तो कभी वे फैंस संग हंसी-मजाक भी करते नजर आते हैं. एक्टर ने पिछले कुछ समय में कोरोना और कोरोना से उपजे हालातों पर लगातार अपनी राय व्यक्त की है. इस बार भी उन्होंने ऐसी ही पोस्ट शेयर की है मगर जरा मजाकिया अंदाज में. 

कोरोना पर अमिताभ बच्चन की नई कविता

अमिताभ बच्चन ने बिग बी की एक कविता शेयर की है. उन्होंने कहा कि- सुनो सुनो ए दुनियावालों, ये वायरस घर ढूंढ़ रहा है. और उसका घर है इंसान के फेफड़े. लंग्स. खबरदार. दरवाजें और खिड़कियां सब बंद कर दो. घर में घुसने ना दो उसे. मास्क पहनों और दूरी बना कर रखो दूसरों से. भीड़ से, पार्टी से. और हां, हाथ-वाथ धोते रहना बराबर. ओके. 

 

कोरोना वॉरियर्स को कहा शुक्रिया

बता दें कि कुछ दिन पहले ही डॉक्टर्स डे के मौके पर बिग बी ने ट्वीट करते हुए डॉक्टर्स शुक्रियाअदा किया था. कोरोना काल में जिस तरह से डॉक्टर्स ने लोगों की मदद की उसके लिए बिग बी ने सभी डॉक्टर्स को को थैंक्स कहा था. इसके अलावा वे कोरोना वॉरियर्स के प्रति लगातार सम्मान व्यक्त करते आए हैं. साथ ही कोरोना की दूसरी लहर में वे जरूरतमंदों की मदद भी करते नजर आए थे. 

Advertisement

Aamir Khan Kiran Rao Divorce: आमिर खान और किरण राव का रिश्ता टूटा, शादी के 15 साल बाद लेंगे तलाक

 

हाथ में कई सारी फिल्में

वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन के पास इस समय कई सारी फिल्में हैं. वे अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे. इसके अलावा वे चेहरे, मेडे, गुडबॉय, बटरफ्लाई और झुंड जैसी फिल्मों का हिस्सा हैं.
 

 

Advertisement
Advertisement