scorecardresearch
 

जब मुंबई में घर के लिए भटक रहे थे विक्रम गोखले, बुरे वक्त में अमिताभ बच्चन ने की थी मदद

अमिताभ बच्चन और विक्रम गोखले ने कई फिल्मों में साथ काम किया था. इनमें अग्निपथ, खुदा गवाह, परवाना जैसी मूवी शामिल हैं. विक्रम के निधन से अमिताभ बच्चन को भी बड़ा झटका लगा है. जब विक्रम मायानगरी मुंबई में आशियाने की तलाश में भटक रहे थे. उन मुश्किल दिनों में अमिताभ बच्चन ने उनकी मदद की थी.

Advertisement
X
विक्रम गोखले-अमिताभ बच्चन
विक्रम गोखले-अमिताभ बच्चन

लेजेंडरी एक्टर विक्रम गोखले अब हमारे बीच नहीं रहे. 82 साल की उम्र में विक्रम ने अंतिम सांस ली. विक्रम गोखले ने अपने एक्टिंग करियर में उम्दा काम किया था. विक्रम गोखले ने फिल्मों में ही नहीं टीवी शोज में भी काम किया था. बहुत कम लोग जानते होंगे कि विक्रम गोखले सदी के महानायक अमिताभ बच्चन संग अच्छी दोस्ती शेयर करते थे.

अच्छे दोस्त थे अमिताभ-विक्रम
अमिताभ बच्चन और विक्रम गोखले ने कई फिल्मों में साथ काम किया था. इनमें अग्निपथ, खुदा गवाह, परवाना जैसी मूवी शामिल हैं. विक्रम के निधन से अमिताभ बच्चन को भी बड़ा झटका लगा है. दोनों ने एक दूसरे का बुरा वक्त देखा था और उस बुरे दौर में एक दूजे का साथ भी दिया था. जब विक्रम मायानगरी मुंबई में आशियाने की तलाश में भटक रहे थे. उन मुश्किल दिनों में अमिताभ बच्चन ने उनकी मदद की थी.

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए पुराने इंटरव्यू में विक्रम गोखले ने कहा था- जब मैंने फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की थी तो काफी स्ट्रगल देखा. तब मैं आर्थिक तंगी से भी गुजरा. मैं मुंबई में रहने के लिए घर ढूंढ़ रहा था. जब अमिताभ बच्चन को मेरे हालातों के बारे में पता चला तो उन्होंने पर्सनली मनोहर जोशी (उस समय महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री थे, 1995-99) को लेटर लिखा. अमिताभ बच्चन की सिफारिश की बदौलत मुझे सरकार की तरफ से घर मिला था. मेरे पास अमिताभ बच्चन का लिखा गया लेटर आज भी है. मैंने उस लेटर को फ्रेम करा रखा है.

Advertisement

विक्रम ने देखा था अमिताभ का स्ट्रगल
अमिताभ संग अपनी दोस्ती पर विक्रम गोखले ने कहा था- मुझे इस बात का गर्व है कि अमिताभ बच्चन मुझे जानते हैं और मैं उन्हें. हम पिछले 55 सालों से दोस्त हैं. मुझे उनका एटिट्यूड और नेचर पसंद है. मैं हफ्ते में एक बार उनकी मूवी देखता हूं. ऐसा मैं पिछले कई सालों से कर रहा हूं. अमिताभ इंडियन सिनेमा के महान एक्टर हैं. वो सच्चे जेंटलमैन हैं. लोगों ने उनका स्टारडम देखा है. लेकिन मैंने उनका स्ट्रगल देखा. कैसे वो हर स्टूडियो के दरवाजे खटखटाते थे, मैंने उनका वो दौर देखा था. 

जानें विक्रम गोखले के बारे में
विक्रम ने मराठी और हिंदी सिनेमा में काम किया था.वे मशहूर एक्टर चंद्रकांत गोखले के बेटे थे. चंद्रकांत गोखले मराठी सिनेमा का बड़ा नाम थे. उन्होंने थियेटर और मूवीज दोनों में काम किया था. चंद्रकांत गोखले की मां कमलाबाई गोखले थीं. जो इंडियन सिनेम की सबसे पहली फीमेल चाइल्ड एक्टर थीं. विक्रम ने अपना करियर 1960 में मराठी थियेटर प्ले से शुरू किया था. 2016  तक उनका थियेटर करियर जारी रहा. 2016 में गले की बीमारी के चलते विक्रम ने स्टेज परफॉर्मेंस से रिटायरमेंट ले ली थी.

मराठी सिनेमा में छाने के बाद विक्रम ने बॉलीवुड का रुख किया. 1971 में फिल्म परवाना से बॉलीवुड डेब्यू किया. पहली ही फिल्म उनकी अमिताभ संग थी. उनकी आखिरी रिलीज फिल्म निकम्मा रही. विक्रम को मराठी मूवी अनुमती के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिला था. मराठी थियेटर में योगदान के लिए उन्हें संगीत नाटक अकेडमी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. वे बीमार होने से पहले पुणे में एक्टिंग एकेडमी चलाते थे. विक्रम रियल स्टेट बिजनेस में भी एक्टिव थे. पुणे में सुजाता फार्म्स नाम की उनकी कंपनी थी. वे सोशल एक्टिविस्ट भी थे. विक्रम अपने पीछे पत्नी और दो बेटियों को छोड़ गए हैं.

Advertisement

RIP विक्रम गोखले.

 

Advertisement
Advertisement