कुत्ता इंसान का सबसे वफादार दोस्त माना जाता है. इस एक पालतू जानवर के साथ रहने से इंसान अपना अकेलापन और अपनी थकान भूल जाता है. ऐसा ही कुछ बॉलीवुड के मेगा स्टार अमिताभ बच्चन भी फील करते हैं. हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया और अपनी फीलिंग्स शेयर कर बताया कि वो अपने 'पेट' को कितना मिस कर रहे हैं. क्योंकि उनका पालतू कुत्ता अब उन्हें छोड़कर हमेशा के लिए जा चुका है.
उदास हुए अमिताभ
आम इंसान की तरह बॉलीवुड सेलेब्स भी कुत्ते पालना, उन्हें प्यार देना बेहद पसंद करते हैं. उन्हें अपने बच्चे की तरह अपने साथ रखते हैं. काम से वापस लौट कर उनके साथ समय बिताना, खेलना और खिलाना उन्हें अच्छा लगता है. मुंबई की चकाचौंध में खोए सितारों को एक ठिकाना मिलता है, जहां वो बिना किसी दो राय के उस खास दोस्त के साथ अपने दुख दर्द शेयर करते हैं. लेकिन तभी दुखों का पहाड़ टूट पड़ता है जब वो अचानक साथ छोड़कर हमेशा के लिए चले जाते हैं.
अमिताभ बच्चन भी आजकल कुछ ऐसा ही उदासीपन महसूस कर रहे हैं. सालों साथ रहे उनके 'खास दोस्त', उनके पालतू कुत्ते ने आखिरी सांसे ले ली हैं. वो अब इस दुनिया को अलविदा कह चुका है. आदमी के बेस्ट फ्रेंड कहे जाने वाले इस जीव के जाने से अमिताभ भी अपसेट हो गए हैं. उन्होंने पोस्ट शेयर कर अपनी फीलिंग्स जताई. अमिताभ ने लिखा- ''हमारे एक छोटे से दोस्त, काम के क्षण. फिर ये बड़े होते हैं. और एक दिन छोड़ के चले जाते हैं.''
हालांकि एक्टर ने अपने पोस्ट में ये तो नहीं बताया कि उन्होंने अपने इस छोटे से दोस्त को कब खोया, या इसका नाम क्या है. लेकिन ये जरूर जताया कि वो इसे कितना मिस कर रहे हैं. अमिताभ बच्चन अपने हाथ में उस छोटे से लैबराडोर पपी को लिए बड़े प्यार से देख रहे हैं. अमिताभ को उदास देख फैंस भी उन्हें हिम्मत दे रहे हैं. यूजर्स कमेंट कर अमिताभ और उनके छोटे दोस्त पर खूब प्यार जता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- साथ लंबा ना सही, प्यार भरपूर दे जाते हैं. इंसान के सबसे अच्छे दोस्त यूं ही नहीं कहलाते हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन की ऊंचाई फिल्म हाल ही में रिलीज हुई है, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. इस फिल्म में अमिताभ के साथ नीना गुप्ता, बमन ईरानी, अनुपम खेर, सारिका जैसे स्टार्स शामिल हैं.