scorecardresearch
 

फैंस से मिलने से पहले चप्पल क्यों उतारते हैं Amitabh Bachchan? बताई वजह

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने बताया है कि उनके घर जलसा के बाहर उमड़ने वाली फैंस की भीड़ में कटौती होती जा रही है. अमिताभ बच्चन ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि वो फैंस से मिलने से पहले अपने जूते-चप्पल उतारते हैं. इसको उन्होंने अपने फैंस के प्रति अपनी 'भक्ति' बताया.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने बताया है कि उनके घर जलसा के बाहर उमड़ने वाली फैंस की भीड़ में अब कटौती होती जा रही है. बच्चन का कहना है कि अब फैंस संग उनकी मुलाकातों में रोमांच कम होता जा रहा है. साथ ही उन्होंने बताया है कि उनके लिए फैंस की भीड़ का उनके घर के बाहर उमड़ना क्या महत्व रखता है.

क्यों फैंस से मिलने से पहले चप्पल उतारते हैं बिग बी? 

अमिताभ बच्चन बताते हैं कि वो फैंस से मिलने से पहले अपने जूते-चप्पल उतारते हैं. इसको उन्होंने अपने फैंस के प्रति अपनी 'भक्ति' बताया. बच्चन लिखते हैं, 'मैंने ध्यान दिया है कि लोगों की संख्या में कमी आई है और उत्साह कम हो गया है. अब लोगों की खुशी से चीखने की आवाज की जगह मोबाईल के कैमरा ने ले ली है. ये इस बात की तरफ संकेत है कि समय बदल चुका है और कुछ भी हमेशा के लिए नहीं होता.'

80 साल के अमिताभ बच्चन सालों से अपने घर जलसा के बाहर फैंस से मिल रहे हैं. वो फैंस की ओर हाथ हिलाकर उनका अभिवादन भी करते हैं. इस मीटिंग को 'दर्शन' का नाम बिग बी के फैंस ने दिया है. कोविड-19 के बाद से उन्होंने फैंस से मिलना बंद कर दिया था, लेकिन कुछ महीनों पहले ये फिर शुरू हो गया. अपने फैंस के बारे में बात करने के साथ-साथ अमिताभ ने घर जलसा की फोटोज भी शेयर कीं. फोटोज में दिवाली की डेकोरैशन जलसा में देखी जा सकती है.

Advertisement

सूरज बड़जात्या की फिल्म में आएंगे नजर

प्रोजेक्ट्स की बात करें तो अमिताभ बच्चन इन दिनों अपनी फिल्म ऊंचाई की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं. इसके अलावा वो कौन बनेगा करोड़पति 14 को होस्ट करने में व्यस्त हैं. हर साल की तरह इस बार भी केबीसी में बिग बी का अलग रूप फैंस को देखने मिल रहा है.

फिल्म ऊंचाई, 4 दोस्तों की कहानी है. इसमें अमिताभ संग अनुपम खेर, बोमन ईरानी और डैनी डेनजोंगपा नजर आएंगे. ये फिल्म 11 नवंबर को रिलीज होगी. डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने 'ऊंचाई' को बनाया है.

 

Advertisement
Advertisement