scorecardresearch
 

अमित साध ने की फिल्म इंडस्ट्री में एकजुटता न होने की शिकायत, बोले 'मुझे इंडस्ट्री से दुख पहुंचा है'

अमित ने चिंता जाहिर करते हुए कहा- अगर कोई डेब्यूटांट अपना पहला शो या फिल्म कर रहा है या फिर ये उसका पांचवां प्रोजेक्ट है और वो अच्छा एक्ट नहीं कर रहा है या अच्छा काम नहीं कर रहा है, तो उसके काम की आलोचना करना एक सही तरीका है.

Advertisement
X
अमित साध
अमित साध

बॉलीवुड एक्टर अमित साध काई पो छे, सुल्तान जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. अच्छे रोल्स करने के बावजूद उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में पहचान बना पाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. एक्टर ने अब यूट्यूब पर अपना एक बाइकिंग और ट्रैवल रिलेटेड शो शुरू किया है. इंडिया टुडे से बातचीत में एक्टर ने बताया कि कैसे इंडस्ट्री में काम करने का तरीका बिल्कुल बदल चुका है. उन्होंने बताया कि वो इससे कितने दुखी हैं. 

एकजुट हो इंडस्ट्री

अमित बोले- जो कुछ भी हो रहा है, वो दुखद है. मुझे लगता है कि हम सब एक यूनिट हैं और हर किसी को एक दूसरे की रक्षा के लिए कुछ करना चाहिए. हम अब बहुत डरे हुए बन गए हैं. अगर किसी के साथ कुछ गलत हो रहा है, तो मुझे लगता है कि मुझे स्टैंड लेना चाहिए क्योंकि अगर मेरे साथ कुछ होता है, और मैं अभी किसी का समर्थन नहीं करूंगा, तो बाद में कोई भी मेरा साथ नहीं देगा. मेरा दृढ़ विश्वास है कि हम किसी को भी हमारे साथ बुरा व्यवहार करने की इजाजत नहीं दे सकते. हमें एक दूसरे के लिए खड़े होने और समर्थन दिखाने की जरूरत है, बिना इस बात की चिंता किए कि कौन नाराज या परेशान हो रहा है.

एक्टर की होनी चाहिए आलोचना

Advertisement

अमित ने चिंता जाहिर करते हुए कहा- अगर कोई डेब्यूटांट अपना पहला शो या फिल्म कर रहा है, या फिर ये उसका पांचवां प्रोजेक्ट है और वो अच्छा एक्ट नहीं कर रहा है, या अच्छा काम नहीं कर रहा है, तो उसके काम की आलोचना करना एक सही तरीका है. और मैं इसे समझता हूं, लेकिन पूरे मीडिया का उस एक व्यक्ति और यहां तक ​​कि कुछ एक्टर्स का उसके पीछे पड़ जाना एक्सेप्टेबल नहीं है. मैं भी ऐसी फिल्मों का हिस्सा रहा हूं जहां मेरे को-एक्टर्स ने मुझे टफ टाइम दिया है, लेकिन मैं कभी उनके पीछे नहीं पड़ूंगा. मुझे लगता है कि वो उस समय मेरे परिवार की तरह हैं और मैं उन्हें सेफ रखना चाहूंगा. मैं मीडिया को कोई भी जानकारी नहीं दूंगा. मैं ये बातें कहने में आगे रहता हूं और अगर इस वजह से मुझे मिल रही फिल्में छीन ली जाएं, तो कोई बात नहीं. मेरे पास अभी भी पेट्रोल खरीदने के लिए पैसे हैं और मैं बाइक चलाने जाऊंगा. मुझे लगता है कि एक तरह का सम्मानजनक ईकोसिस्टम होना चाहिए जहां गरिमा हो और किसी तरह की एक्सेप्टेंस हो.

अमित ने खुद को क्यों बताया बेवकूफ

अमित ने इंडस्ट्री में 20 साल बिताए हैं. अपने शुरुआती दौर को याद करते हुए उन्होंने कहा- एक समय था जब मैं बहुत गुस्सा हो जाता था. अब, जब मैं पीछे देखता हूं, तो मुझे लगता है कि शायद मैं बेवकूफ था क्योंकि यहां कोई भी आपको थाली में सजाकर कुछ देने के लिए नहीं है. कभी-कभी कड़ी लड़ाई लड़ना और इंडस्ट्री को ये दिखाना जरूरी होता है कि आप यहां टिकने के लिए हैं. जब आलोचना की बात आती है, तो मैं इस मामले में बहुत सख्त रहा हूं. मुझे इंडस्ट्री से दुख हुआ. मैं खुद को विक्टिमाइज नहीं कर रहा हूं, लेकिन मैं आहत महसूस करता हूं. 

Advertisement

अमित आगे बोले- मैं अपनी एक्टिंग की आलोचना न किए जाने के लिए आभारी हूं. मुझे हमेशा बेहतरीन अवसर मिले हैं. आखिरकार, हम सभी इंसान हैं और हम सभी अपने-अपने संघर्षों से गुजर रहे हैं, इसलिए मैंने पॉजिटिव चीजों और अपने पास मौजूद सभी चीजों को देखना शुरू किया और अपने आप ही मैंने सोचना शुरू कर दिया कि मैं क्यों दुखी हूं, जबकि मैं अपने पास मौजूद सभी चीजों के लिए थैंकफुल हूं, और मुझे समझ में आया कि जिंदगी चलती रहती है. मुझे लगता है कि अपने करियर की शुरुआत में ही मुझे एहसास हो गया था कि हर गुजरते दिन के साथ आगे बढ़ना चाहिए. मैंने छोटे-छोटे रोल भी बहुत जुनून के साथ किए हैं और हमेशा मेरा मानना ​​रहा है कि अगर कोई मुझे छोटा-मोटा रोल भी ऑफर करे, तो मैं हमेशा आगे बढ़ूंगा. 10-15 मिनट में, मैंने स्वीकार कर लिया कि सिर ऊंचा करके और बिना घमंडी लगे, केवल आत्मविश्वास के साथ, मैंने शानदार प्रदर्शन किया है.

अमित साध आखिरी बार शिल्पा शेट्टी स्टारर फिल्म सुखी में नजर आए थे. वो ओटीटी सीरीज ब्रीद भी कर चुके हैं. 

---- समाप्त ----
इनपुट: Hesha Chimah
Live TV

Advertisement
Advertisement