अमित साध (Amit Sadh) एक अभिनेता हैं, जो कई फिल्मों और टीवी सीरीज में अपने अभिनय के लिए प्रसिद्ध हैं. उनकी पहली फिल्म फूंक 2 थी जो 2010 में रिलीज हुई थी, लेकिन फिल्म काई पो चे (2013), सुल्तान (2016) और गोल्ड (2018) ने उन्हें पहचान दिलाई. साथ ही, वेब सीरीज 'ब्रीथ' (2018, 2020, 2022) में इंस्पेक्टर कबीर सावंत की भूमिका से वह एक फेमस एक्चर्स में शामिल हो गए.उन्होंने ड्रामा सीरीज़ में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के लिए फ़िल्मफ़ेयर ओटीटी पुरस्कार जीता।[4]
उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत में 'क्यों होता है प्यार' से की और बाद में रियलिटी शो नच बलिए 1 और बिग बॉस 1 में दिखाई दिए. उन्होंने सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले शोभना देसाई के सोप ओपेरा 'दुर्गेश नंदिनी' में क्षितिज की भूमिका निभाई. 'अवरोध: द सीज विदिन' में, उन्होंने 2016 के उरी हमले के बारे में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. साथ ही 'जीत की जिद' सीरीज में भी मुख्य किरदार में नजर आए जो एक सेना अधिकारी मेजर दीपेंद्र सिंह सेंगर के जीवन पर आधारित सीरीज है.
अमित साध ने सायरस ब्रोचा के पॉडकास्ट पर 'काय पो छे' फिल्म का एक अनसुना किस्सा सुनाया. एक्टर ने बताया कि वो फिल्म से पहले दिन ही डायरेक्टर के बुरे बर्ताव के कारण बाहर हो गए थे.
अमित ने इंस्टा पर भावुक पोस्ट लिखा. उन्होंने बताया वो कुछ दिनों पहले कश्मीर में थे. यहां की खूबसूरती पर वो फिदा हो गए थे.
बॉलीवुड एक्टर अमित साध का मानना है कि उन्होंने जिंदगी में कुछ प्रोजेक्ट्स के अलावा कुछ नहीं पाया है. एक इंटरव्यू में एक्टर ने उम्मीद जताई कि फिल्ममेकर्स उन्हें अच्छे प्रोजेक्ट में कास्ट करेंगे.
अमित ने चिंता जाहिर करते हुए कहा- अगर कोई डेब्यूटांट अपना पहला शो या फिल्म कर रहा है या फिर ये उसका पांचवां प्रोजेक्ट है और वो अच्छा एक्ट नहीं कर रहा है या अच्छा काम नहीं कर रहा है, तो उसके काम की आलोचना करना एक सही तरीका है.