'पुष्पा नाम सुनकर फ्लावर समझा क्या, मैं फायर हूं'!!! इस वक्त हर ओर फिल्म पुष्पा के गानों और डायलॉग का क्रेज है. फिल्म को रिलीज हुए काफी वक्त हो चुका है. सिनेमाघरों से फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी आ चुकी है. पर अब तक फिल्म का खुमार लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है. अच्छा है. काफी वक्त बाद जब कोई अच्छी फिल्म देखने को मिले, तो फैंस की दीवानगी देखनी बनती है.
अल्लू अर्जुन कैसे बने पुष्पा
पुष्पा फिल्म में अल्लू अर्जुन ने पुष्पा के किरदार को काफी शानदार तरीके से दर्शकों के सामने रखा. एक्टर ने एक मजदूर से लेकर राजा तक के रोल को बेहतरीन ढंग से स्क्रीन पर निभाया. मतलब बॉडी लेंग्वेज हो या स्टाइल फिल्म में वो अपने एक्ट के साथ पूरा न्याय करते दिखे. शायद यही कारण है कि लोगों को उनकी ये फिल्म इतनी पसंद आई.
आइये अब जानते हैं कि हैंडसम हंक अल्लू अर्जुन आखिर पुष्पा के किरदार में ढले कैसे. असल में सोशल मीडिया पर अल्लू अर्जुन का एक वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है. ये एक ट्रांसफोर्मेशन वीडियो है, जिसमें दिखाया गया है कि अल्लू अर्जुन को कैसे पुष्पा के रोल के लिये तैयार किया गया था. ताकि वो फिल्म में एक रियल पुष्पा राज की भूमिका निभा पायें.
जब कोरोना से हो रहीं मौत से घबराया दिल, Shoaib Ibrahim की बहन Saba ने लिया हिजाब पहनने का फैसला
कैसा है मेकओवर वीडियो?
पुष्पा के लिये अल्लू अर्जुन का मेकओवर वीडियो देख कर आप समझ ही गये होंगे कि इस किरदार के लिये उन्होंने कितनी मेहनत की है. पुष्पा के रोल को स्क्रीन पर जीवंत करने के लिये प्रोस्थेटिक मेकअप का इस्तेमाल किया जाता है, जिसके लिये धैर्य की काफी जरूरत होती है. चंद देर का वीडियो देख कर समझा जाता सकता है कि अच्छा एक्टर बनना बच्चों का खेल नहीं है.