
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण आज अपना 35वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. उनके बर्थडे पर आलिया भट्ट ने दीपिका को बर्थडे विश किया है. इसी के साथ आलिया ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर दीपिका की फोटो भी शेयर कर उन्हें शुभकामनाएं दी है. आलिया ने दीपिका की फोटो शेयर करते हुए लिखा- “हैप्पी बर्थडे DP! तुम हमेशा खूबसूरती और मजबूती की प्रेरणा रही हो और रहोगी. यह हमारे आने वाले और भी एडवेंचर्स के लिए, लव यू.”
पिछले दिनों दीपिका और आलिया नए साल के जश्न के लिए रणथंभौर में थीं. इस ट्रिप में आलिया बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर और उनकी फैमिली के साथ आईं थी. वहीं दीपिका अपने पति रणवीर सिंह के साथ थीं. पूरे रणथंभौर ट्रिप में ये सभी सेलेब्स इकट्ठे नजर आए. इस दौरान उनकी सफारी ट्रिप की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुईं. हाल ही में ये सारे सेलेब्स रणथंभौर में न्यू ईयर सेलिब्रेट कर वापस मुंबई लौट आए हैं.

दीपिका की अपकमिंंग फिल्म्स
दीपिका के वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण शकुन बत्रा की अनटाइटल्ड फिल्म में नजर आएंगी. इसमें उनके साथ सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे भी हैं. इसके अलावा दीपिका के पास पाइपलाइन में 83, द इंटर्न, पठान फिल्म है. वे साउथ स्टार प्रभास के साथ भी काम करने वाली हैं.
इस फिल्म में नजर आएंगी आलिया
वहीं आलिया भट्ट के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर के साथ नजर आने वाली हैं. अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और डिंपल कपाड़िया भी हैं. अभिनेत्री के पास पाइपलाइन में संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी भी है.