बिग बॉस 14 में कई नए बदलाव देखने को मिल रहे हैं. घर में आए चैलेंजर के कारण ये शो और भी ज्यादा एंटरटेनिंग हो गया है. बिग बॉस के घर में पूर्व कंटेस्टेंट राखी सावंत चैलेंजर के तौर पर नजर आ रही हैं. घर के सदस्यों के कारण यह शो और भी बढ़िया होता नजर आ रहा है. राखी सावंत अपनी बातों और फनी हरकतों से जनता को एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. राखी को अकसर शो में देखा जाता है, वे अपने पति को बेहद याद करती हैं और बिग बॉस को बोलती है, एक बार वे उनको मिलवा दे. बता दें स्पॉटबॉय की रिपोर्ट्स के मुताबिक, राखी सावंत के पति रितेश जल्द ही बिग बॉस के घर में एंट्री लेने वाले हैं.
बिग बॉस के आज के एपिसोड में देखेंगे कि बिग बॉस राखी सावंत को कॉन्फेशन रूम में बुलाते हैं. फिर उनसे बिग बॉस सवाल पूछते है "कि उन्हें घर में कैसा लग रहा है?" जिसपर राखी को बोलती हैं "वे अपने पति रितेश को काफी याद कर रही हों". फिर उनसे पूछा गया अगर आपके लिए घर के स्टोर रूम में कुछ सरप्राइज हो तो? . जिसके बाद प्रोमो खत्म हो जाता है बिग बॉस के इस प्रोमो से इतना तो अनुमान लगाया जा सकता है राखी के पति घर में एंट्री लेने वाले हैं.
वहीं आज के एपिसोड में रुबीना और अर्शी खान कि भी लड़ाई करते दिखेंगे. वे दोनों हमेशा कि तरह इस बार भी चिल्लाती और घर का माहौल खराब करती नजर आएंगी. बता दें इस बार के वीकेंड के वॉर में सलमान खान ने रुबीना, जैस्मिन, अली, और अभिनव को खूब सुनाया. इसकी वजह सिर्फ इतनी थी वे राखी की टांग खींचा करते थे.
बता दें इन दिनों राखी की सिर्फ जैस्मिन से ही नहीं, बल्कि घर में विकास को छोड़, सभी सदस्यों से लड़ाई है. जस्मिने और राखी दोनों ही एक-दूसरे पर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. जैस्मिन अपना गुस्सा शांत करने क लिए ये चीज़े कर रही थीं. राखी के फैंस उनको बेहद पसंद करते है और पूरी तरह सपोर्ट भी देते हैं. उनकी एंटरटेनमेंट की वजह से लोग उन्हें और शो को देखना पसंद कर रहे हैं.