
एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने 14 अप्रैल को रणबीर कपूर संग शादी रचाई है. शादी के कुछ ही दिन बाद उन्होंने काम पर वापसी की है. कपल हनीमून पर नहीं गया है. हाल ही में रविवार के दिन आलिया भट्ट एक ऐड शूट करके घर वापस जाती नजर आईं. इस दौरान आलिया भट्ट ने ब्लू शॉर्ट्स और ओवरसाइज टी-शर्ट पहनी थी. साथ ही बीच की मांग निकालकर बालों को बन में बांधा हुआ था. बता दें कि दीपिका पादुकोण अक्सर इस हेयरस्टाइल को कैरी करती नजर आती हैं. बस फिर देर किस बात की थी, आलिया भट्ट ट्रोल्स के निशाने पर आ गईं.
वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. दीपिका पादुकोण के हेयरस्टाइल को कॉपी करने को लेकर यूजर्स के निशाने पर आ गईं. एक यूजर ने लिखा, "मांग में न सिंदूर है और न ही गले में मंगलसूत्र. आलिया ये दोनों चीजें कहां हैं आपकी?" एक और यूजर ने लिखा कि अपना भी कोई हेयरस्टाइल लेकर आ जाओ, दीपिका पादुकोण को कॉपी कर रही हो.
बता दें कि बॉलीवुड फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiawadi) में शानदार रोल प्ले करने के बाद अब आलिया भट्ट हॉलीवुड का रुख कर रही है. वह नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'हार्ट ऑफ स्टोन' में नजर आएंगी. इसमें उनके साथ गैल गडोट भी होंगी. अभी शूटिंग शुरू भी नहीं हुई है, लेकिन जल्द ही आलिया इस प्रोजेक्ट की कास्ट के साथ जुड़ जाएंगी.

Ranbir Kapoor संग शादी के बाद इस फिल्म को सबसे पहले शूट करेंगी Alia Bhatt!
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर दोनों ही फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आने वाले हैं. दोनों की प्रेम कहानी की शुरुआत इसी फिल्म के सेट से हुई थी. कुछ सालों से दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और अब शादी के बंधन में बंध चुके हैं. फिल्म में मौनी रॉय और अमिताभ बच्चन भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं. फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने संभाला है.