scorecardresearch
 

रणबीर कपूर की भांजी का बर्थडे, आलिया भट्ट ने शेयर किया विश

हाल ही में रणबीर कपूर की भांजी यानी रिद्धिमा कपूर की बेटी समारा ने अपना जन्मदिन मनाया. इस खास मौके पर उन्हें मॉम रिद्धिमा समेत घर के अन्य सदस्यों ने तो विश किया ही साथ ही आलिया भट्ट भी इस खास मौके पर क्यूट समारा को विश करना नहीं भूलीं.

Advertisement
X
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट

इसमें कोई दोराय नहीं है कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर इंडस्ट्री के सबसे क्यूट कपल हैं. दोनों किसी ना किसी वजह से हमेशा चर्चा में रहते हैं. दोनों के परिवार भी अब एक-दूसरे के करीब आ गए हैं और दोनों फैमिलीज की खास बॉन्डिंग भी तस्वीरों के जरिए सामने आती रहती हैं. हाल ही में रणबीर कपूर की भांजी यानी रिद्धिमा कपूर की बेटी समारा ने अपना जन्मदिन मनाया. इस खास मौके पर उन्हें मॉम रिद्धिमा समेत घर के अन्य सदस्यों ने तो विश किया ही साथ ही आलिया भट्ट भी इस खास मौके पर क्यूट समारा को विश करना नहीं भूलीं.

आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर समारा की एक बेहद क्यूट फोटो शेयर की. फोटो के साथ आलिया ने समारा को 'cutie patootie' कह कर बुलाया और जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. बता दें कि समारा का ये 10वां जन्मदिन था. आलिया ने तो कह भी दिया कि अब समारा बिग गर्ल हो गई हैं. बता दें कि जो फोटो आलिया ने शेयर की है वही फोटो समारा के जन्मदिन पर पिता भारती साहिनी ने भी शेयर की थी. वहीं मां रिद्धिमा ने समारा संग दो क्यूट फोटोज शेयर करते हुए लिखा था कि- मेरी सबसे मूल्यवान सबसे खूबसूरत बेटी. तुम देखते ही देखते बड़ी हो गई हो और ये बात मुझे गर्व से भर देती है. मेरी सैम, मैं तुम्हें बहुत प्यार करती हूं. भगवान करे की तुम्हारा जन्मदिन भी तुम्हारी तरह ही स्पार्कलिंग रहे. हैपी बर्थडे मेरी राजकुमारी. सिर्फ रिद्धिमा ही नहीं प्यारी समारा को नानी की ओर से भी इस खास मौके पर ब्लेसिंग्स मिलीं. 

Advertisement
समारा कपूर
समारा कपूर

 

जुलाई में रिलीज हो रही आलिया की ये बड़ी फिल्म

आलिया भट्ट की बात करें तो एक्ट्रेस के पास इस समय कई सारे प्रोजेक्ट्स हैं. वे बहुप्रतीक्षित फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगी. इसमें वे रणबीर कपूर के अपोजिट होंगी. इसके अलावा वे संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगुबाई कातियावड़ी पर बन रही बायोपिक फिल्म का हिस्सा होंगी. इसमें वे अजय देवगन के अपोजिट नजर आएंगी. फिल्म 30 जुलाई, 2021 को रिलीज होगी.

 

Advertisement
Advertisement