scorecardresearch
 

ब्रह्मास्त्र की 'ईशा', RRR की 'सीता', आने वाली फिल्मों में फिर छाएगा 'गंगूबाई' का जलवा?

आल‍िया की दो अपकम‍िंंग फ‍िल्में हैं- ब्रह्मास्त्र और RRR. काफी समय से बन रही फ‍िल्म ब्रह्मास्त्र से आल‍िया का डिटेल लुक मंगलवार को रिलीज किया गया है. मंगलवार को जारी फिल्म के टीजर में आल‍िया के दो अलग-अलग लुक्स को दिखाए गए हैं.

Advertisement
X
आल‍िया भट्ट (ब्रह्मास्त्र, गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी, RRR)
आल‍िया भट्ट (ब्रह्मास्त्र, गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी, RRR)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ये है आल‍िया की दो अपकम‍िंग फ‍िल्में
  • आल‍िया के लुक की जबरदस्त चर्चा

'गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी' बनकर थ‍िएटर्स ही नहीं लोगों के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस आल‍िया भट्ट, कामयाबी का स्वाद चख रही हैं. संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी इस फ‍िल्म ने आल‍िया के स‍ितारों को बुलंद‍ी की चोटी पर सजा दिया. अभी उनकी इस फ‍िल्म का जश्न खत्म नहीं हुआ था क‍ि आल‍िया की अपकम‍िंग दो अन्य फ‍िल्मों से उनका लुक रिलीज कर दिया गया. 

ब्रह्मास्त्र में आल‍िया बनीं ईशा 

भला एक चेहरे के इतने खूबसूरत पहलुओं को एक साथ कोई अपने एक दिल में कैसे समेटें. ये दो फ‍िल्में हैं- ब्रह्मास्त्र और RRR. काफी समय से बन रही फ‍िल्म ब्रह्मास्त्र से आल‍िया का डिटेल लुक मंगलवार को रिलीज किया गया है. मंगलवार को जारी फिल्म के टीजर में आल‍िया के दो अलग-अलग लुक्स को दिखाए गए हैं. जींस-टॉप हो या साड़ी, फिल्म में आल‍िया का मॉडर्न लुक पेश किया गया है. इस फ‍िल्म में उन्होंने ईशा का रोल निभाया है. वहीं रणबीर कपूर लीड एक्टर हैं जिनका नाम फिल्म में श‍िवा है. 

मालदीव में Alia Bhatt ने कुछ ऐसे मनाया बर्थडे, समंदर किनारे था खास इंतजाम

अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनीं इस फ‍िल्म से लंबे समय से दर्शकों को इंतजार करवाया है. खैर अब इस साल लोगों का इंतजार खत्म होने वाला है. फिल्म 9 सितंबर 2022 को हिंदी, तेलुगू, तमिल, मलयालम, कन्नड़ भाषा में रिलीज की जाएगी. फ‍िल्म में ईशा, गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी से ज्यादा दमदार होगी या कुछ अलग होगा इसका किरदार, ये फिल्म देखने पर पता चलेगा. 

Advertisement

दूसरी ओर एसएस राजामौली की फिल्म RRR भी रिलीज को तैयार है. Jr Ntr और राम चरण के साथ इस फ‍िल्म में आल‍िया भट्ट अहम रोल में हैं. उन्होंने सीता का किरदार निभाया है. फ‍िल्म 1920 की पृष्ठभूम‍ि पर सेट है. इसल‍िए एक्टर्स के लुक भी इसी मुताब‍िक रखा गया है. आल‍िया के लुक की बात करें तो वे पारंपर‍िक कपड़ों में भी खूब जंच रही हैं. 

ब्रालेट-थाई हाई डबल स्लिट स्कर्ट में Namrata Malla का बोल्ड अवतार, फैंस ने बताया- 'परम सुंदरी'

RRR में आल‍िया का साउथ इंड‍ियन स्टाइल
 
फिल्म के एक गाने से उनका लुक देखने को मिला है. पफ स्लीव्स वाले ब्लाउज, माथे पर ब‍िंदी, घुंघराले बंधे बाल, और साउथ इंड‍ियन स्टाइल में लहंगा चोली पहनना, ये आल‍िया के अब तक के सबसे ड‍िफरेंट लुक्स में से एक है. 

ईशा और सीता दोनों के लुक्स में आल‍िया ने अभी से फैंस का दिल जीत लिया है. अब देखना यह होगा क‍ि आल‍िया की इन दो फ‍िल्मों में से कौन दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरती है. 

 

Advertisement
Advertisement