आलिया भट्ट ने 15 मार्च को मालदीव में अपना 29वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस खास बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए वे अपनी मां सोनी राजदान और बहन शाहीन भट्ट के साथ मालदीव गई थीं. इस खूबसूरत लोकेशन में उन्होंने कैसे अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया, इसे आलिया ने वीडियो के जरिए दिखाया है.
वीडियो में आलिया कहीं समंदर किनारे बिकिनी में तो कहीं वे बड़े से स्क्रीन पर अमेरिकन सिटकॉम फ्रेंड्स देखती नजर आ रही हैं. येलो एंड ऑरेन्ज कलर की बिकिनी पहन आलिया समंदर किनारे रेत पर बैठी सेल्फी ले रही हैं. उनके चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान है जो उनकी खुशी को साफ बयां कर रही है.
आलिया के बर्थडे के लिए खास इंतजाम भी किया गया था. वीडियो में आगे बढ़ें तो आलिया को पूल साइड ब्रेकफास्ट एंजॉय करते देखा जा सकता है. पूल के आगे उनके बर्थडे विश लेटर्स भी देखे जा सकते हैं. वहीं शाम के वक्त Beach पर शानदार व्यू के साथ आलिया का बर्थडे सेलिब्रेशन हुआ. उन्होंने अपना एक छोटा सा वीडियो क्लिप भी शेयर किया है, जिसमें आलिया फ्लोरल प्रिंटेड व्हाइट ड्रेस में बोट पर खुशी से नाचती नजर आ रही हैं. रात के वक्त आलिया ने बर्थडे पार्टी में ब्लैक ड्रेस पहनी थी. इसकी तस्वीर भी एक्ट्रेस ने अपने वीडियो में शेयर की है.
ये है आलिया की अपकमिंग फिल्में
आलिया इन दिनों सफलता का भरपूर स्वाद चख रही हैं. गंगूबाई काठियावाड़ी की सक्सेस के बाद अब उनकी और दो फिल्में आने वाली हैं. एसएस राजामौली की फिल्म RRR और अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र. दोनों ही फिल्मों में आलिया का रोल अहम है. आलिया का लुक भी सामने आ चुका है. अब फैंस को बस इंतजार है तो फिल्म रिलीज का.