scorecardresearch
 

पाकिस्तान के अरशद नदीम ने रचा इतिहास, ओलंपिक 2024 में जीता गोल्ड, एक्टर अली जफर देंगे इनाम

पेरिस ओलंपिक 2024 में पाकिस्तान के अरशद नदीम ने बड़ी जीत हासिल कर इतिहास रच दिया है. जैवलिन थ्रो मुकाबले में नदीम ने गोल्ड अपने नाम किया. नदीम की जीत से खुश होकर पाकिस्तानी एक्टर और सिंगर अली जफर ने उन्हें इनाम देने का ऐलान किया है.

Advertisement
X
अली जफर, अरशद नदीम
अली जफर, अरशद नदीम

पेरिस ओलंपिक 2024 में पाकिस्तान के अरशद नदीम ने बड़ी जीत हासिल कर इतिहास रच दिया है. जैवलिन थ्रो मुकाबले में नदीम ने गोल्ड अपने नाम किया. उन्होंने जैवलिन थ्रो मुकाबले के अपने दूसरे प्रयास में 92.97 मीटर दूर भाला फेंका था, जो ओलंपिक का नया रिकॉर्ड है. नदीम की जीत से खुश होकर पाकिस्तानी एक्टर और सिंगर अली जफर ने उन्हें 10 लाख पाकिस्तान रुपये यानी 3 लाख भारतीय रुपये इनाम के रूप में देने का ऐलान किया है.

अरशद नदीम ने रचा इतिहास

गुरुवार, 8 अगस्त को पेरिस के स्टेड डी फ्रांस में खेले गए जैवलिन थ्रो मुकबले में अरशद नदीम ने पहले राउंड में फाउल कर दिया था. लेकिन दूसरे प्रसाय में उन्होंने 92.97 मीटर दूर भाला फेंका और नया ओलंपिक  रिकॉर्ड अपने नाम किया. तीसरे राउंड में उन्होंने 88.72 मीटर दूर भाला फेंका. चौथे प्रयास में 79.50 मीटर, पांचवें राउंड में 84.87 मीटर और आखिरी यानी छठे राउंड में उन्होंने 91.97 मीटर दूर भाला फेंका. इसी के साथ खेल का स्वर्ण पदक उनके नाम हो गया.

इस गोल्ड मेडल को जीतने की भविष्यवाणी अली जफर ने पहले ही कर दी थी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की थी, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान की आवाम से दरखवास्त की थी कि ओलंपिक 2024 में गए खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाएं. अली ने अरशद नदीम का नाम खासतौर पर लिया था और कहा था कि उन्हें भरोसा है कि नदीम पेरिस ओलंपिक में बड़ी जीत हासिल करेंगे. अब जब नदीम सही में गोल्ड मेडल जीत गए हैं तो अली जफर बेहद खुश हैं.

Advertisement

अली जफर देंगे इनाम

पाकिस्तान ने 1992 के बाद से कोई गोल्ड मेडल ओलंपिक में नहीं जीता था. लेकिन अरशद नदीम ने वो कर दिखाया है, जिसकी वजह मुल्क का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है. अली जफर ने अरशद नदीम को लेकर ट्वीट किया, 'अरशद नदीम ने 92.97 से रिकॉर्ड तोड़ा और पाकिस्तान के लिए गोल्ड जीत लिया. मैं अली फाउंडेशन के जरिए उन्हें 10 लाख रुपये की इनामी धनराशि दूंगा. चलिए हमारे हीरोज को वो सेलिब्रेशन दिखाएं, जिसके वो हकदार हैं.'

एक्टर ने आगे लिखा, 'मैं पाकिस्तान की सरकार और सीएम शहबाज से दरखावस्त करता हूं कि नदीम का स्वागत एक हीरो की तरह किया जाए और उनके नाम पर एक स्पोर्ट्स अकैडमी खोली जाए. अगर हमारे एथलीट और स्पोर्ट्समेन को वो सपोर्ट मिले, जिसके वो हकदार हैं तो वो साल में 10 गोल्ड मेडल जीत सकते हैं.'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ali Zafar (@ali_zafar)

दूसरे नंबर पर रहे नीरज चोपड़ा

हर तरफ अरशद नदीम के चर्चे हो रहे हैं. भारत के नीरज चोपड़ा की बात करें तो उन्होंने सिल्वर मेडल जीता है. पहले राउंड में फाउल करने के बाद नीरज ने अपने दूसरे प्रयास में 89.45 मीटर दूर जैवलिन फेंका था. यह इस सीजन नीरज का सबसे बेस्ट थ्रो रहा. नीरज ने लगातार दूसरे ओलंपिक गेम्स में मेडल जीता है. नीरज ऐसे पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने ओलंपिक की व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड जीतने के बाद एक और मेडल जीता. नीरज एक गोल्ड और एक सिल्वर जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement