scorecardresearch
 

अक्षय कुमार संग एनिवर्सरी सेलिब्रेशन के बीच ट्विंकल ने देखी शेरनी, शेयर किया वीडियो

ट्विंकल ने इस एडवेंचरस ट्रिप पर शेरनी को देखा. ट्विंकल ने शेरनी का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में शेरनी अटैक करने के लिए निकली है. बैकग्राउंड में ट्विंकल की आवाज आ रही है. वो धीमे धीमे कह रही हैं वो अटैक करने जा रही है. ट्विंकल के बच्चों की भी आवाज वीडियो में सुनी जा सकती है. 

Advertisement
X
अक्षय कुमार-ट्विंकल खन्ना
अक्षय कुमार-ट्विंकल खन्ना
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जंगल सफारी पर निकले अक्षय-ट्विंकल
  • कैसे मनाई वेडिंग एनिवर्सरी?

बी-टाउन के मोस्ट पावरफुल कपल अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने अपनी 21वीं वेडिंग एनिवर्सरी काफी एडवेंचरस तरीके से सेलिब्रेट की. अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने राजस्थान के रंथाम्बोरे में एनिवर्सरी का जश्न मनाया. ट्विंकल ने इंस्टा पर अपने इस खूबसूरत गेटवे की फोटो भी शेयर की है.

ट्विंकल खन्ना ने शेयर की ट्रिप की फोटोज

ट्विंकल ने इस एडवेंचरस ट्रिप पर शेरनी को देखा. ट्विंकल ने शेरनी का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में शेरनी अटैक करने के लिए निकली है. बैकग्राउंड में ट्विंकल की आवाज आ रही है. वो धीमे धीमे कह रही हैं वो अटैक करने जा रही है. ट्विंकल के बच्चों की भी आवाज वीडियो में सुनी जा सकती है. 

Nitish Bharadwaj Separated From Wife: 'तलाक मौत से ज्यादा दर्दनाक', 12 साल बाद टूटी शादी पर बोले 'महाभारत के कृष्ण'
 

इस वीडियो को पोस्ट करते हुए ट्विंकल ने लिखाी- हमने एक शानदार शेरनी को देखा. लाइब्रेरी में मेरी किताबें और चिल करने की सही जगह. रंथाम्बोर शेर बाघ परफेक्ट एनिवर्सरी गेटवे है. बाकी तस्वीरों में ट्विंकल खन्ना ने अपने स्टे की झलक दिखाई है. एक तस्वीर में ट्विंकल खन्ना का टाइपराइटर रखा है. तो दूसरी फोटो में अक्षय की बेटी नितारा लाइब्रेरी से बुक निकालती दिखी. मां  की किताब को देख नितारा काफी एक्साइटेड दिखी.

Advertisement

BB: मां को देख इमोशनल हुईं Rakhi Sawant, Karan-Tejasswi के रिश्ते पर फैमिली ने लगाई मुहर
 

17 जनवरी को ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार की शादी की सालगिरह थी. इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने पति अक्षय कुमार संग फोटो शेयर की. तस्वीर में दोनों चिटचैट करते दिखे. ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार को फिल्म के सेट पर प्यार हुआ था. ये फिल्म थी इंटरनेशनल खिलाड़ी. इसके बाद कपल रिलेशनशिप में आया और 17 जनवरी 2001 को उन्होंने शादी की. कपल के दो बच्चे हैं.

 

Advertisement
Advertisement