scorecardresearch
 

Samrat Prithviraj Box Office Collection Day 6: 300 करोड़ में बनीं अक्षय की सम्राट पृथ्वीराज का निकला दम, सबसे बुरी छठे दिन की कमाई

Samrat Prithviraj Box Office Collection : वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान की जिंदगी पर बेस्ड अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज दर्शकों के दिल जीतने में बुरी तरह फेल हो गई है. फिल्म में अक्षय का लुक और डायलॉग डिलीवरी फैंस को पसंद नहीं आ रहा है. फिल्म की कमाई में लगातार हो रही गिरावट चिंता की बात है.

Advertisement
X
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • BO पर फीकी पड़ी अक्षय की फिल्म
  • फिल्म की कमाई में लगातार हो रही गिरावट

Samrat Prithviraj Box Office Collection Day 6: अक्षय कुमार की ऐतिहासिक वॉर ड्रामा फिल्म सम्राट पृथ्वीराज ने 6 दिनों में ही दम तोड़ दिया है. कमाई के मामले में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी स्ट्रगल कर रही है. फिल्म दर्शकों को सिनेमाघर तक खींचने में बुरी तरह नाकामयाब साबित हो रही है. फिल्म की कमाई में छठे दिन फिर से गिरावट देखने को मिली. बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर इतना बुरा हाल होना काफी निराश करने वाला है. 

छठे दिन फिल्म ने कितनी कमाई की?
अक्षय कुमार की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हर गुजरते दिन के साथ फुस्स हो रही है. छठे दिन फिल्म की कमाई और ज्यादा गिर गई है. शुरुआती रुझानों के मुताबिक, फिल्म ने छठे दिन 8 जून को सिर्फ 3.80 करोड़ रुपये ही कमाए हैं. इसी के साथ फिल्म ने 6 दिन में 52.45 करोड़ कमा डाले हैं. लेकिन फिल्म की कमाई में लगातार हो रही गिरावट काफी चिंता की बात है.

Nayanthara Affairs: इंटीमेट फोटोज लीक, शादीशुदा स्टार संग अफेयर... विवादों में रहे नयनतारा के ब्रेकअप 

ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि फिल्म के ज्यादातर शोज खाली जा रहे हैं, जिसकी वजह से फिल्म के कई शोज को कैंसिल किया जा रहा है. अक्षय की फिल्म का अगर ऐसा ही हाल रहा तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आने वाले चंद दिनों में ही सिमट सकती है. 

Advertisement

फिल्म ने किस दिन कमाए कितने करोड़?
रिलीज के पहले दिन अक्षय की फिल्म ने 10.70 करोड़ का कलेक्शन किया था. हालांकि, फिल्म का फर्स्ट वीकेंड अच्छा रहा था. फिल्म ने दूसरे दिन 12.75 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 16 करोड़ की शानदार कमाई की थी. लेकिन पहले वीकेंड के बाद से फिल्म की चमक लगातार फीकी पड़ रही है. फिल्म ने चौथे दिन 4-5 करोड़ का खराब कलेक्शन किया था. 5वें दिन फिल्म की कमाई सिर्फ 4.40 करोड़ पर ही अटक गई थी और अब छठे दिन का हाल और भी ज्यादा बुरा है. 

बेटे की याद में तड़प रहे सिद्धू मूसेवाला के पिता, गाड़ी की सीट पर रखी बेटे की फोटो, वीडियो देख होंगे इमोशनल 

वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान की जिंदगी पर बेस्ड अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज दर्शकों के दिल जीतने में बुरी तरह फेल हो गई है. फिल्म में अक्षय का लुक और डायलॉग डिलीवरी फैंस को पसंद नहीं आ रहा है. वहीं, मानुषी छिल्लर ने इस फिल्म से अपना डेब्यू किया है. लेकिन अफसोस मानुषी की पहली ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई है. 

Advertisement
Advertisement