सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे की हर ओर चर्चा है. फिल्म में खिलाड़ी कुमार ने गैंगस्टर का रोल प्ले किया है, जिसका लुक काफी डरावना है. बच्चन पांडे लोगों को पसंद भी आ रही है. अक्षय के लुक ने भी ऑडियंस को इंप्रेस किया है. लेकिन क्या आप जानते हैं बच्चन पांडे बनने के लिए आई लेंस का इस्तेमाल करने में एक्टर को कितनी मुश्किल होती थी?
अक्षय कुमार कैसे बने बच्चन पांडे?
मीडिया से बात करते हुए अक्षय कुमार ने फिल्म में अपने रोल पर बात की. बताया कि कैसे वे अक्षय कुमार से बच्चन पांडे बनते थे. उन्होंने कहा कि अपने किरदार के लिए आंखों में आई लेंस पहनना उनके लिए सबसे ज्यादा मुश्किल रहा था. एक्टर ने कहा- लेंस को पहनना और उसे हटाना सबसे मुश्किल था. जान निकल जाती थी, क्योंकि मैं खुद से इसे अपनी आंखों में सेट नहीं कर पाता था. वे बहुत बड़े लेंस थे. मुझे सब कुछ ब्लर दिखाई देता था. ऐसे मैं अपना शूट करता था.
बच्चन पांडे बनने में कितना वक्त लगता था?
अक्षय कुमार ने बताया कि अपने लुक के लिए तैयार होने में उन्हें कितना वक्त लगता था? वे बोले- पहले दिन मुझे तैयार होने में 15 मिनट लगे थे. लेकिन बाद में 2-3 मिनट में मैं रेडी हो जाता था. 3 दिनों तक कई सारे फोटोशूट करने के बाद मेरा लुक फाइनल हुआ. बच्चन पांडे के लिए की गई इस मेहनत का खिलाड़ी कुमार को फल भी मिल रहा है. उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है. फिल्म ने पहले दिन 13 करोड़ का कलेक्शन किया है. पहले वीकेंड में बच्चन पांडे तगड़ी कमाई कर सकती है.
सर्जरी के 10 दिन बाद Sapna Choudhary ने दी स्टेज परफॉर्मेंस, बोलीं- नहीं आती तो केस हो जाता
बात करें फिल्म की तो ये 2014 में आई तमिल फिल्म वीरम की रीमेक है. फिल्म को फरहाद सामजी ने डायरेक्ट किया है. इसमें अक्षय कुमार के अलावा कृति सेनन, पंकज त्रिपाठी और अरशद वारसी हैं.
तो आपको कैसा लगा अक्षय का बच्चन पांडे लुक?