नितिन देसाई की मौत ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को शॉक में डाल दिया है. नितिन ने बुधवार की सुबह आत्महत्या कर ली. उनकी मौत की खबर से सिनेमा जगत में सन्नाटा पसर गया है. वहीं बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार पर भी उनकी मौत का गहरा असर पड़ा है. आज ही उनकी फिल्म ओएमजी 2 का ट्रेलर रिलीज होने वाला था, जिसे उन्होंने टाल दिया है.
अक्षय ने टाला OMG का ट्रेलर रिलीज
अक्षय कुमार ने ट्वीट कर नितिन देसाई की मौत पर दुख जताया और ये जानकारी दी कि वो आज ओएमजी 2 का ट्रेलर रिलीज नहीं करने वाले हैं. अक्षय ने लिखा- विश्वास नहीं होता, दुखी हूं ये जानकर कि नितिन देसाई की मौत हो गई है. वह प्रोडक्शन डिजाइन के दिग्गज थे और हमारे सिनेमा जगत का एक बड़ा हिस्सा थे. उन्होंने मेरी कई फिल्मों में काम किया. यह बहुत बड़ी क्षति है. सम्मान के तौर पर हम आज ओएमजी 2 का ट्रेलर रिलीज नहीं कर रहे हैं. कल सुबह 11 बजे इसे लॉन्च करेंगे. ॐ शान्ति.
Unbelievably sad to know about the demise of Nitin Desai. He was a stalwart in production design and such a big part of our cinema fraternity. He worked on so many of my films… this is a huge loss. Out of respect, we are not releasing the OMG 2 trailer today. Will launch it…
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 2, 2023
11 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म
अक्षय कुमार ने बताया कि अब उनकी फिल्म ओएमजी 2 ट्रेलर अगले दिन यानी 3 अगस्त को सुबह 11 बजे रिलीज किया जाएगा. अक्षय के इस फैसले से फैंस भी बेहद खुश हैं. सभी ने एक्टर को बधाई दी और नितिन देसाई की मौत पर दुख जताते हुए, अक्षय को उनकी फिल्म के लिए शुभकामनाएं दी. ओएमजी 2, 11 अगस्त को थियेटर्स में रिलीज की जाएगी. फिल्म सनी देओल की गदर 2 से टकराएगी. इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ पंकज त्रिपाठी, यामी गौतम भी लीड रोल में होंगे. ये एक सटीरिकल फिल्म है, जिसके जरिए मेकर्स ने सोशल इशू पर मैसेज देने की कोशिश की है.
नितिन के ऊपर 180 करोड़ का कर्जा
वहीं बात करें नितिन देसाई की तो, वो अपने एनडी स्टूडियो में मृत पाए गए थे. जानकारी के मुताबिक, नितिन ने सुबह 4:30 बजे एन डी स्टूडियो में फांसी लगाकर जान दे दी. उनकी मौत का कारण पैसों की तंगी बताया जा रहा है. वो कल रात 10 बजे अपने कमरे में चले गए थे. आज सुबह काफी देर तक वो बाहर नहीं आए. तभी उनके बॉडीगार्ड और दूसरे लोगों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन दरवाजा नहीं खुला तो पुलिस को सूचना दी गई. खबर है कि नितिन के ऊपर 180 करोड़ का कर्जा था. बताया जा रहा है कि नितिन देसाई पैसों की तंगी से परेशान थे और इसी वजह से उन्होंने मौत को गले लगा लिया.