scorecardresearch
 

'भावुक हुए अक्षय-कटरीना, हैरान था ब्रिटिश क्रू', जब बोला नमस्ते लंदन का मोनोलॉग

नमस्ते लंदन फिल्म के डायलॉग्स को राइटर्स सुरेश नाय और रितेश शाह ने लिखा था. विपुल ने बताया उन्होंने इस सीन पर तीन महीने तक मेहनत की थी. शूट होने की सुबह तक भी वो इसे बेहतर करने में लगे हुए थे. विपुल ने इस सीन पर कटरीना और अक्षय के रिएक्शन को भी याद किया.

Advertisement
X
नमस्ते लंदन में अक्षय कुमार, कटरीना कैफ
नमस्ते लंदन में अक्षय कुमार, कटरीना कैफ

अक्षय कुमार-कटरीना कैफ स्टारर 'नमस्ते लंदन' फिल्म आज भी फैंस की फेवरेट है. वहीं फिल्म में बोला गया अक्षय का देशभक्ति से भरपूर मोनोलॉग खूब शेयर किया जाता है. उसे सुन आज भी लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. लेकिन उस समय उस सीन को फिल्माने में अक्षय को कई इमोशनल दौर से गुजरना पड़ा था. इतना ही नहीं भारत की परंपरा, संस्कृति और धरोहर के बारे में मोनोलॉग सुन वहां मौजूद ब्रिटिश सिटीजन्स भी हैरान रह गए थे. इसका खुलासा खुद फिल्म मेकर विपुल अमृतलाल शाह ने किया है. 

फिल्म के डायलॉग्स को राइटर्स सुरेश नाय और रितेश शाह ने लिखा था. विपुल ने बताया उन्होंने इस सीन पर तीन महीने तक मेहनत की थी. शूट होने की सुबह तक भी वो इसे बेहतर करने में लगे हुए थे. विपुल ने इस सीन पर कटरीना और अक्षय के रिएक्शन को भी याद किया. पिंकविला से बातचीत में उन्होंने बताया कि वो कितने इमोशनल हो गए थे. 

सीन सुन एक्साइटेड हुए अक्षय-कटरीना

विपुल बोले- अक्षय और कैटरीना ने स्क्रिप्ट पढ़ी थी और वो इस सीन के बारे में जानते थे, लेकिन मैं उनसे कहता रहा कि उन डायलॉग्स पर मत जाओ, मैं आपके लिए एक बेहतर सीन लाने जा रहा हूं. लेकिन जब उन्होंने इसे पढ़ा, तो उन्होंने कहा 'विपुल, ये बहुत अच्छा है, ये बहुत बढ़िया है और ये बहुत बड़ा होने वाला है.'

Advertisement

विपुल ने बताया कि उन्होंने अक्षय और कैटरीना से इसे जितना संभव हो सके उतना सिंपल रखने के लिए कहा, क्योंकि उन्हें सीन के असरदार डायलॉग्स पर पूरा भरोसा था. उन्होंने कहा- उन दोनों को मेरा निर्देश था कि इसे बहुत सिंपल रखें. हमें इसमें कोई ड्रामा नहीं लाना है. बस इसे जितना पॉसिबल हो उतना सहजता से कहें. ये असरदार होगा और अक्षय और कैटरीना ने यही किया. 

इमोशनल हुए अक्षय-कटरीना

विपुल ने कहा कि असल में अक्षय और कैटरीना इतने इमोशनली इतने एक्साइटेड हो गए थे कि उन्होंने इसे जल्दी से खत्म कर दिया. उन्होंने कहा- मैंने अक्षय और कैटरीना के डायलॉग्स वाले हिस्से को 2-3 घंटे से भी कम समय में खत्म कर दिया क्योंकि वो बहुत इमोशनल हो गए थे. और बहुत ज्यादा एक्साइटेड हो गए थे. मैंने इस सीन में किसी को कोई और किसी भी तरह का इम्प्रोवाइज करने से मना किया था. ये पहली बार था जब अक्षय ने एक बड़ा देशभक्ति वाला मोनोलॉग किया. इससे पहले, उन्होंने इस तरह के मोनोलॉग नहीं किए थे, इसलिए मैं खुद ये देखने के लिए बहुत उत्सुक था कि वो इसे कैसे करने जा रहे हैं.

क्रू पर पड़ा असर, हैरान ब्रिटिश सिटीजन्स

सीन के इम्पैक्ट के बारे में बात करते हुए, विपुल ने कहा कि जब वो इसकी शूटिंग कर रहे थे, तो उन्होंने देखा कि उनके आस-पास के क्रू भारत के बारे में ये सारी जानकारी जानकर हैरान थे. उन्होंने कहा कि उन्होंने भारत से केवल 12-13 लोगों को ही बुलाया था. लगभग 300 लोगों का बचा हुआ क्रू यूके से था. डायलॉग्स सुनने के बाद कुछ ब्रिटिश लोगों ने कहा कि आप ये सब बना रहे होंगे, ये सच नहीं हो सकता. तब हमने उन्हें बताया कि इसकी हर एक लाइन असली है. वो चौंक गए थे.

Advertisement

सीन की वजह से भारतीय क्रू के 12-13 लोगों में भी काफी बदलाव आया था. हमने देखा कि यूनिट और एक्टर्स बहुत एक्साइटेड हो गए थे. भारतीय क्रू को लगने लगा कि वो यूके के 300 लोगों के क्रू से ज्यादा पावरफुल हैं.

नमस्ते लंदन 2007 में रिलीज हुई थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट थी. फिल्म का म्यूजिक भी जबरदस्त हिट हुआ था, इसे हिमेश रेशमिया ने दिया था. फिल्म में ऋषि कपूर भी थे. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement