scorecardresearch
 

ACP बन किसके घर पहुंचे अजय देवगन? फिल्म ट्रेलर से कम नहीं नया कमर्शियल

अजय देवगन का 'बोलो जुंबा केसरी' ऐड इतना फेमस हो चुका है कि केसरी देखते ही एक्टर का चेहरा याद आ जता है. पर अब शायद ऐसा न हो. अरे... अरे... कुछ गलत सोचने की जरूरत नहीं है. बात ऐसी है कि अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है.

Advertisement
X
अजय देवगन
अजय देवगन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बॉलीवुड सिंघम का नया ऐड
  • अजय देवगन का हटके अंदाज
  • फैंस क्यों हैं हैरान?

अजय देवगन का 'बोलो जुंबा केसरी' ऐड इतना फेमस हो चुका है कि केसरी देखते ही एक्टर का चेहरा याद आ जाता है. पर अब शायद ऐसा न हो. अरे... अरे... कुछ गलत सोचने की जरूरत नहीं है. बात ऐसी है कि अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो 'झंडु च्यवनप्राश' के नये ऐड का है, जिसमें वो एक ACP ऑफिसर के रोल में हैं.
 
अजय देवगन ने किया सप्राइज
अजय देवगन को पान-मसाले के विज्ञापन में देखने की इतनी बुरी आदत लग चुकी है कि पहले तो ये वीडियो समझ ही नहीं आया. दोबारा देखने पर पता चला कि एक्टर ने ऐड का वीडियो पोस्ट किया है. जिस तरह से विज्ञापन को शूट किया गया है. वो पहली नजर में फिल्म के ट्रेलर से कम नहीं लग रहा है. 

ऑल ब्लैक लुक में Urfi Javed की ग्लैमरस तस्वीरें, नजरें हटा पाना होगा मुश्किल

 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

वीडियो में अजय देवगन 'सूर्यवंशी' के एसीपी स्टाइल में एंट्री लेते हैं और चेक करते हैं कि फैमिली शुगर वाला च्यवनप्राश तो नहीं खा रही है. अजय देवगन का शक सच निकलता है. इसके बाद वो सिंघम स्टाइल में फैमिली को गुड़ वाला 'झंडु च्यवनप्राश' खाने की सलाह देते हैं.

मां बनने के बाद Preity Zinta का फिल्मों में कमबैक, निभाएंगी कश्मीरी महिला का रोल 

गंगूबाई काठियावाड़ी में आयेंगे नजर 
'सूर्यवंशी' में गेस्ट रोल निभाने वाले अजय देवगन जल्द ही आलिया भट्ट के साथ 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में दिखाई देने वाले हैं. इसके अलावा राजामौली की 'आरआरआर' भी रिलीज को तैयार हैं. दोनों ही फिल्में अजय देवगन के करियर के लिये बेहतर साबित होने वाली हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

इतनी बातें कर ली. अब बताइये आपको बॉलीवुड सिंघम का नया ऐड कैसा लगा?

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement