scorecardresearch
 

Bholaa Box Office Prediction Day 1: पहले दिन कितना कमाएगी 'भोला', 'पठान' के बाद बनेगी साल की दूसरी बड़ी फिल्म?

ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक, अजय देवगन की ये फिल्म ओपनिंग डे पर 15 करोड़ के करीब कमा सकती है. अजय देवगन की पिछली रिलीज 'दृश्यम 2' की सक्सेस का यहां एक्टर को जरूर फायदा होगा. फैंस और सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. 'भोला' ओपनिंग डे 15 करोड़ कमा सकती है.

Advertisement
X
अजय देवगन
अजय देवगन

जनवरी में 'पठान' रिलीज हुई थी. इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर डंका बजा. अब 2 महीने बाद सिनेमाघरों में एक और बड़ी फिल्म रिलीज हुई है. अजय देवगन, तब्बू स्टारर मूवी 'भोला' थियेटर्स में लग गई है. ट्रेलर और पोस्टर्स में तो आपने भोला का भौकाली अवतार देख लिया होगा, अब सिनेमाघरों में इसे देखकर सीटियां मारने को तैयार हो जाइए. 'भोला' की रिलीज के साथ ही इसकी बॉक्स ऑफिस कमाई के कयास लगने शुरू हो गए हैं.

पहले दिन कितना कमाएगी फिल्म?

ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक, अजय देवगन की ये फिल्म ओपनिंग डे पर 15 करोड़ के करीब कमा सकती है. अजय देवगन की पिछली रिलीज 'दृश्यम 2' की सक्सेस का यहां एक्टर को जरूर फायदा होगा. फैंस और सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर और एग्जिबिटर राज बंसल के मुताबिक, एक एक्टर का आखिरी शुक्रवार उसके आगे आनी वाली फिल्म के लिए अहम रोल प्ले करता है. अजय को भी इससे काफी मदद मिलने वाली है. मैं साफ देख पा रहा हूं कि उनकी फिल्म 'भोला' ओपनिंग डे की कमाई में 15 करोड़ कमाने वाली है.

क्या कहते हैं ट्रेड एनालिस्ट?

ट्रेड एनालिस्ट गिरीश वानखेड़े को भी लगता है कि 'भोला' अच्छा बिजनेस करेगी. उन्होंने कहा- मेरे ख्याल से ये फिल्म काम करेगी क्योंकि इसकी ओरिजनल रिलीज कैथी बड़ी हिट थी. इसकी स्क्रिप्ट एंगेजिंग है. अजय ने फिल्म के डायरेक्शन, एक्शन और स्पेशल इफेक्ट्स के साथ जस्टिस किया होगा. शुरुआती रिपोर्ट्स बताते हैं कि 'भोला', रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार के ओपनिंग डे कलेक्शन को टेकओवर कर 2023 की सेकंड हाईएस्ट ओपनर बन सकती है. रणबीर की फिल्म ने पहले दिन 15.73 करोड़ का कलेक्शन किया था.

Advertisement

भोला-दसरा में क्लैश

'भोला' तमिल मूवी कैथी की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. इसे IMAX और 3D फॉर्मेट्स में रिलीज किया गया है. 'भोला' का बॉक्स ऑफिस पर नानी की फिल्म दसरा से क्लैश होगा. दसरा नानी की पहली पैन इंडिया फिल्म है. दोनों मूवीज का लेकर अच्छा खासा हाईप है. नानी और अजय देवगन दोनों ही अपनी फिल्मों का एग्रेसिव प्रमोशन कर रहे हैं. देखना होगा बॉक्स ऑफिस पर इन दोनों मूवीज में कौन बाजी मारती है. 

'भोला' में अजय देवगन के अलावा तब्बू, गजराज राव, अमाला पॉल, दीपक डोबरियाल, संजय मिश्रा अहम रोल में दिखेंगे. फैंस 'भोला' में अजय को एंग्री मैन के किरदार में देखेंगे. मूवी में तब्बू पुलिस इंस्पेक्टर के किरदार में हैं. अजय और तब्बू जब भी साथ आए हैं, दोनों ने धमाल ही मचाया है. 'भोला' के ओपनिंग डे कलेक्शन के बारे में तो आपने जान लिया, अब ये बताइए आप कब जा रहे हैं ये फिल्म देखने.

 

Advertisement
Advertisement