ऐश्वर्या राय बच्चन सिर्फ बॉलीवुड की ही नहीं, बल्कि दुनिया की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शुमार की जाती हैं. ऐश्वर्या की एक झलक पाने के लिए फैंस बेकरार रहते हैं. फैंस के लिए ऐश्वर्या के फोटोज और वीडियोज किसी ट्रीट से कम नहीं होते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी फेवरेट ऐश्वर्या 90s में कैसी दिखती थीं? अगर नहीं तो अब देख लीजिए.
सामने आई ऐश्वर्या की 32 साल पुरानी फोटो
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इन दिनों ऐश्वर्या राय की एक अनसीन थ्रोबैक फोटो खूब वायरल हो रही है. ऐश्वर्या की यह वायरल फोटो करीब 32 साल पुरानी है. इस फोटो को मशहूर फैशन डिजाइनर रितु कुमार ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. दोनों फोटो में मुस्कुराते हुए नजर आ रही हैं.
Sunny Kaushal के स्टाइलिश लुक से इंप्रेस हुईं भाभी Katrina Kaif, फोटो पर दिया खास रिएक्शन
फोटो में ऐसा है ऐश्वर्या का लुक
अनसीन थ्रोबैक फोटो में ऐश्वर्या ब्राउन कलर की ओवरसाइज्ड शर्ट में नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने बालों में स्कार्फ की मदद से पोनी बनाई हुई है. ब्राउन लिपलस्टिक और लाइट मेकअप में ऐश्वर्या काफी स्टनिंग लग रही हैं. ऐश्वर्या की यह अनसीन थ्रोबैक तस्वीर फैंस को काफी पसंद आ रही है.
जल्द इस फिल्म में नजर आएंगी ऐश्वर्या राय
वर्क फ्रंट की बात करें तो ऐश्वर्या राय बच्चन तमिल फिल्म Ponniyin Selvan 1 में नजर आएंगी. इसके दूसरे पार्ट को लेकर भी तैयारी चल रही है. वहीं पिछली बार वे फिल्म फन्ने खान में नजर आई थीं, जिसमें राजकुमार राव और अनिल कपूर भी थे. ऐश्वर्या 4 साल बाद फिल्मों में वापसी कर रही हैं.