बच्चन परिवार इस समय सेलिब्रेशन के मूड में है. प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 की ट्रॉफी अभिषेक बच्चन की टीम पिंक पैंथर्स ने अपने नाम कर ली है. प्रो कबड्डी लीग से अभिषेक और ऐश्वर्या के कई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इसी बीच एक वीडियो में ऐश्वर्या राय और रणवीर सिंह की एक दूसरे संग मस्ती देखकर फैंस काफी एक्साइटेड नजर आए.
ऐश्वर्या ने रणवीर पर लुटाया प्यार...
प्रो कबड्डी लीग के फाइनल में ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी आराध्या अभिषेक की टीम को सपोर्ट करने पहुंचीं. इस इवेंट में रणवीर सिंह ने भी खूब समा बांधा. कबड्डी लीग में ऐश्वर्या और रणवीर ने एक दूसरे संग खूब मस्ती की. सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या और रणवीर सिंह का एक एडोरेबल वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है.
वायरल वीडियो में रणवीर सिंह ऐश्वर्या राय और आराध्या संग बैठे हुए नजर आ रहे हैं. एक दूसरे से मिलकर रणवीर और ऐश्वर्या काफी खुश और एक्साइटेड लग रहे हैं. ऐश्वर्या रणवीर के अंदाज और बातों से इंप्रेस होकर उनके गाल खींच रही हैं, जबकि आराध्या दोनों को देखकर मुस्कुरा रही हैं. ऐश्वर्या और रणवीर की क्यूट बॉन्डिंग पर फैंस फिदा हो रहे हैं.
Ranveer and Aishwarya Rai Bachchan yesterday at kabaddi final💕#RanveerSingh pic.twitter.com/FdsYaHkuew
— fatiim (@fatiim_9RS) December 18, 2022
रणवीर ने वि शास्त्री को की KISS
अब आप रणवीर की एनर्जी का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि पहले प्रो कबड्डी लीग का फाइनल अटेंड करने के बाद रणवीर फीफा वर्ल्ड कप के फिनाले में भी पहुंचे. फीफा वर्ल्ड कप से इंडियन क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री ने रणवीर संग एक खास वीडियो शेयर किया है. वीडियो में रणवीर रवि शास्त्री को किस करते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों गाना भी गाते हैं और एक दूसरे कंपनी को खूब एन्जॉय करते हैं.
फीफा वर्ल्ड कप और प्रो कबड्डी लीग के फाइनल से रणवीर सिंह के वीडियो इंटरनेट पर छाए हुए हैं. फैंस ये देखकर हैरान हैं कि एक दिन पहले प्रो कबड्डी लीग अटेंड करने के बाद रणवीर फीफा वर्ल्ड कप के फिनाले में कैसे पहुंच गए. रणवीर के एनर्जेटिक अंदाज की फैंस खूब तारीफें कर रहे हैं.