16 नवंबर को आराध्या बच्चन का जन्मदिन था. बच्चन परिवार ने अपनी लाडली आराध्या का जन्मदिन सेलिब्रेट किया. हालांकि कोरोना की वजह से आराध्या के बर्थडे पर ग्रैंड पार्टी नहीं रखी गई थी. बावजूद इसके आराध्या के दिन को स्पेशल बनाने की पूरी तैयारी की गई. इंस्टा पर ऐश्वर्या राय ने बेटी आराध्या को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है और आराध्या का बर्थडे लुक शेयर किया है.
ऐश्वर्या ने किया आराध्या को बर्थडे विश
बेटी आराध्या और पति अभिषेक बच्चन संग ऐश्वर्या ने तस्वीरें शेयर की हैं. कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा- मेरी जिंदगी के प्यार, मेरी एंजेल आराध्या को 9वें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. मैं तुमसे बेइंतहा प्यार करती हूं. हमेशा करती रहूंगी. भगवान तुमपर कृपा बनाए रखे. मैं अपनी हर सांस में भगवान का शुक्रिया अदा करती हूं जो मैं तुम्हारे लिए लेती हूं. लव यू.
बर्थडे सेलिब्रेशन की इन तस्वीरों में आराध्या पिंक फ्रॉक में नजर आ रही हैं. आराध्या हमेशा की तरह क्यूट लग रही हैं. आराध्या ने पिंक कलर का क्यूट सा हैडबैंड भी पहना है. ऐश्वर्या-आराध्या और अभिषेक की ये परफेक्ट फैमिली फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
बिग बी ने खास अंदाज में किया आराध्या को विश
अमिताभ बच्चन ने भी अपनी पोती आराध्या को जन्मदिन के दिन खास अंदाज में विश किया था. अमिताभ बच्चन ने आराध्या के बचपन के हर साल की तस्वीरों का कोलाज शेयर कर लिखा था- हैप्पी बर्थडे आराध्या...all my love 💕💕💕🌹.