पठान और जवान- लगभग हजार करोड़, गदर- तकरीबन 650 करोड़, टाइगर 3- चार सौ करोड़ के आसपास और एनिमल- 900 करोड़ पार. ये उन फिल्मों के नाम हैं, जिन्होंने साल 2023 में वर्ल्ड वाइड ताबड़तोड़ कमाई की. सिनेमाघरों में दर्शकों की सीटियां सुनाई दी. एनिमल ने तो जैसे लोगों के दिल और दिमाग में जंग ही करा दी. लेकिन इन सभी फिल्मों में एक बाद कॉमन थी, क्या आपने नोटिस की? हम बताते हैं- वो है एक्शन. इन सभी फिल्मों में धुआंधार एक्शन था, खून-खराबा, थ्रिल से भर देने वाले सीक्वेंस की भरमार थी.
शायद यही वजह है कि फिल्म मेकर्स का झुकाव एक्शन की ओर बढ़ने लगा है. डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स इस सोच में हैं कि अगर बड़े पर्दे पर एक्शन दिखेगा, तभी तो बॉक्स ऑफिस का रिकॉर्ड टूटेगा. क्योंकि आने वाली फिल्मों की तरफ अगर नजर डालें तो ये बात जरूर साबित होती दिखती है. 2024 की शुरुआत ही फाइटर फिल्म से हुई है. इस फिल्म में पहली बार एरियल एक्शन सीन दिखाया गया. आगे आने वाली फिल्मों में भी यही फॉर्मुला अपनाया जाता दिख रहा है.
क्रैक (Crack): विद्युत जामवाल को जाना ही एक्शन सीक्वेंस के लिए जाता है. ये तो वही बात हुई जहां विद्युत होंगे, वहां एक्शन होगा. फिर सोने पर सुहागा अर्जुन रामपाल की वजह से हो गया. क्रैक फिल्म एक्शन से भरपूर होने का दावा करती है. फिल्म 23 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ये विद्युत की होम प्रोडक्शन फिल्म है.
योद्धा (Yodha): करण जौहर की इस महत्वकांक्षी फिल्म का अनाउंसमेंट ही बड़े एक्साइटिंग तरीके से दुबई में किया गया. सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर इस फिल्म में दिशा पाटनी और राशि खन्ना लीड रोल में हैं. सिद्धार्थ फिल्म में एक ऑफ-ड्यूटी सैनिक हैं, जो हाईजैकर्स से मुकाबला करते हैं. हाल ही में इसका टीजर रिलीज हुआ. फिल्म 15 मार्च को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होगी.
बेबी जॉन (Baby John): वरुण धवन इस फिल्म से पहली बार साउथ डायरेक्टर संग काम करने जा रहे हैं. जवान फेम एटली के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में वामिका गब्बी लीड रोल में हैं. ये तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्म 'थेरी' का हिंदी रीमेक होगी. बेबी जॉन वरुण और इंडस्ट्री दोनों के लिहाज से बेहद प्रॉमिसिंग बताई जा रही है. ये फिल्म 15 मार्च को रिलीज होगी.
बड़े मियां छोटे मियां (Bade Miyan Chote Miyan): खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ दोनों ही एक्शन किंग माने जाते हैं. ये फिल्म दोनों के करियर की मच-अवेटेड फिल्म कही जा रही है. अक्षय-टाइगर के साथ फिल्म में मानुषी छिल्लर, अलाया एफ और रॉनित बोस रॉय हैं. फिल्म का फर्स्ट लुक हाल ही में जारी किया गया. जहां पुरानी बड़े मियां छोटे मियां के टाइटल ट्रैक के म्यूजिक पर दोनों एक्टर्स को थिरकता भी दिखाया गया था. फिल्म की रिलीज डेट 9 अप्रैल की तय की गई है.
सिंघम अगेन (Singham Again): एक्शन फिल्मों की बात हो और रोहित शेट्टी का नाम ना आए, ये तो हो ही नहीं सकता. रोहित सिंघम फ्रैंचायजी की इस फिल्म से कॉप यूनिवर्स को भी इंट्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म में अजय देवगन के साथ करीना कपूर खान, टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण, जैकी श्रॉफ और अर्जुन कपूर भी हैं. सिंघम अगेन स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
तेहरान (Tehran): जॉन अब्राहम को सभी ने पठान में जबरदस्त एक्शन करते देखा था. इसके बाद वो मानुषी छिल्लर संग एक जियो-पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर फिल्म तेहरान लेकर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि फिल्म रियल स्टोरी से इंस्पायर्ड है. फिल्म में ताबड़तोड़ एक्शन होगा. फिल्म 26 अप्रैल 2024 को रिलीज होगी.
किल (Kill): ऑस्कर विनर गुनीत मोंगा इस बार एक एक्शन फिल्म लेकर हाजिर होने वाली हैं. इसके लिए उन्होंने करण जौहर से हाथ मिलाया है. फिल्म को निखिल नागेश भट्ट डायरेक्ट करेंगे. इसमें लक्ष्य, राघव जुयाल और तान्या मानिकतला लीड रोल में होंगे. फिल्म का ज्यादातर एक्शन सीक्वेंस ट्रेन में होगा.
वेदा (Vedaa): 2024 में जॉन अब्राहम फैंस को काफी इम्प्रेस करने वाले हैं. तेहरान के बाद उनकी एक और एक्शन फिल्म वेदा रिलीज को तैयार होगी. ये भी रियल लाइफ स्टोरी बेस्ड फिल्म है. निखिल आडवाणी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में शारवरी वाघ उनकी लीड एक्ट्रेस होंगी. फिल्म की कहानी असीम अरोड़ा ने लिखी है. 'वेदा' 12 जुलाई 2024 को थियेटर्स में रिलीज होगी.
देवा (Deva): कृति सेनन के साथ तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में रोमांस फरमाने के बाद शाहिद कपूर वापस एक्शन ट्रैक पर लौटने वाले हैं. देवा में उनके साथ पावेल गुलाटी और पूजा हेगड़े भी होंगे. दावा है कि फिल्म खून खराबा और धुआंधार एक्शन से भरपूर होगी. फिल्म एक हाई-प्रोफाइल मामले की जांच करने वाले एक पुलिस ऑफिसर पर बेस्ड है. देवा 11 अक्टूबर 2024 को थियेटर्स में रिलीज होगी.
युधरा (Yudhra): सिद्धांत चतुर्वेदी इस फिल्म में 'नेवर सीन बिफोर' वाले अवतार में नजर आने वाले हैं. हालांकि ये एक रोमांटिक-एक्शन-थ्रिलर फिल्म होगी. सिद्धांत के साथ इस फिल्म में राघव जुयाल, मालविका मोहनन, राम कपूर और गजराज राव लीड रोल में होंगे. इसकी कहानी फरहान अख्तर ने लिखी है. युधरा की रिलीज डेट फिलहाल लॉक नहीं की गई है.
देखना दिलचस्प होगा कि ऑडियन्स को किस फिल्म का एक्शन ज्यादा पसंद आता है.