सुपरस्टार शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान एक बिजनेस वुमन भी हैं. उन्हें अकसर ही बॉलीवुड पार्टीज और इवेंट में स्पॉट किया जाता है. गौरी खान उन सेलेब्स में से हैं, जिन्हें समय के साथ बदलना आता है. इसलिये वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. गौरी खान अकसर सोशल मीडिया पर पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कई चीजें शेयर करती रहती हैं. हांलाकि, बेटे आर्यन खान की ड्रग्स केस में गिरफ्तारी के बाद उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी. काफी समय बाद गौरी खान ने सोशल मीडिया पर वापसी कर ली है.
सोशल मीडिया पर गौरी खान का कमबैक
शाहरुख खान की पत्नी होने के साथ ही गौरी खान एक इंटिरियर डिजाइनर के तौर पर अपनी पहचान बना चुकी हैं. गौरी अब तक कई बड़े-बड़े बॉलीवुड सेलेब्स के घर भी डिजाइन कर चुकी हैं. बेटे आर्यन की ड्रग्स केस में गिरफ्तारी के बाद गौरी खान अपनी लाइफ में काफी पजल हो गईं थीं. इसलिये न तो वो काम पर फोकस कर पा रही थीं और न ही सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट कर रहीं थीं.
Ranbir Kapoor ने Alia Bhatt से पूछा- हमारी शादी कब होगी? एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब
जिंदगी में चल रहीं तमाम परेशानियों से निपटने के बाद एक बार फिर गौरी खान इंस्टाग्राम पर वापस लौट आईं हैं. आते ही उन्होंने अपना एक वर्क वीडियो अपलोड किया है. इसके साथ ही उन्होंने नए कोलेबरेशन के बारे में बारे में भी बताया है. गौरी खान ने डिजाइनर फाल्गुनी और शेन पिकॉक के साथ कोलेबरेशन किया है. सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करते हुए गौरी ने फैंस को मीटिंग की झलक भी दिखाई है.
Sanjay Kapoor की पत्नी-बेटी कोरोना पॉजिटिव, BMC ने सैनिटाइज की पूरी बिल्डिंग
गौरी खान ने पोस्ट किया वीडियो
गौरी खान ने इंस्टाग्राम पर मीटिंग का एक वीडियो शेयर किया है. गौरी की ये ऑफिशियल मीटिंग हैदराबाद में रखी गई थी. वीडियो में फाल्गुनी और शेन के हैदराबाद वाले स्टोर की छोटी सी झलक देखी जा सकती है. फाल्गुनी और शेन के इस स्टोर को गौरी खान ने ही डिजाइन किया है. वीडियो शेयर करते हुए गौरी लिखती हैं, 'एक कोलेबरेशन जिसमें डिजाइन फैशन से मिलते हैं.' इसके साथ गौरी ने लिखा है कि नये डिजाइन. नया शहर और ड्रीम टीम के साथ काम करने के लिये वो काफी एक्साइटेड हैं.
शाहरुख खान भी इन दिनों घर पर बॉडी बना रहे हैं. इसकी वजह है उनका नया प्रोजेक्ट पठान. गौरी और शाहरुख खान दोनों ही बेटे के घर आने के बाद से राहत में हैं और अपने रुटीन पर लौट चुके हैं.
गौरी खान की सोशल मीडिया में उनके काम और ड्रग्स केस में बॉम्बे हाईकोर्ट से आर्यन खान को राहत मिलने की खुशी झलक रही है.